खुशखबरी! नाना बनने वाले हैं सुनील शेट्टी, शादी के 2 साल बाद Athiya Shetty और Kl Rahul के घर गूंजेगी किलकारी

Athiya Shetty Pregnant: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल माता-पिता बनने वाले हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर ये खुशखबरी दी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
athiya

Athiya Shetty Pregnant

Athiya Shetty Pregnant: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) नाना बनने वाले हैं. एक्टर की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) माता-पिता बनने वाले हैं. कपल ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर  ये खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि उनका बच्चा  2025 में आने वाला है. कपल की अनाउंसमेंट के बाद उनके परिवार वाले, दोस्त और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

Advertisment

पोस्ट में क्या लिखा

आथिया और केएल राहुल ने अपने बच्चे के आने की खुशखबरी शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा- ''हमारा सुंदर आशीर्वाद बहुत जल्द आने वाला है' इसके बाद, दोनों ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए 2025 लिखकर बच्चे के कदमों के निशान बनाए. इतना ही नहीं, पोस्ट में तारे और नजरबट्टू भी बनाया गया है. 

2023 में की थी शादी

कुछ दिन पहले ही अथिया ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर केएल राहुल ने उनके साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने लिखा था- ' 'मेरा पागल जन्मदिन वाला बच्चा.' बता दें, कपल ने जनवरी 2023 में शादी की थी, वहीं अब शादी के 2 साल बाद कपल के घर में बच्चे की किलाकारी गूंजेगी. 

ये भी पढ़ें- Paithani Trailer: 'सोनपरी' की 'सोना आंटी' की नई वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी मां-बेटी के प्रेम-त्याग की कहानी

Athiya Shetty and KL Rahul Athiya Shetty Pregnant Athiya Shetty kl-rahul Suniel Shetty
      
Advertisment