राम कपूर की बेटी को 'एडल्ट गिफ्ट' देना चाहती थी उसकी मां, 16 साल की बच्ची से की थी ऐसी बात

Ram Kapoor Daughter: राम कपूर की पत्नी गौतमी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी बेटी को 'एडल्ट गिफ्ट' देना चाहती थीं.

Ram Kapoor Daughter: राम कपूर की पत्नी गौतमी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी बेटी को 'एडल्ट गिफ्ट' देना चाहती थीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Gautami Kapoor

Ram Kapoor-Gautami Kapoor Photograph: (Social Media)

Ram Kapoor Daughter: अपने बच्चों के साथ खुलकर हर मुद्दे पर बात करना पेरेंट्स के लिए बेहद जरूरी होता है. एक्टर राम कपूर की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) ने भी अपनी बेटी के साथ कुछ ऐसा ही किया था. इन दिनों गौतमी  का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने हा था कि वो अपनी बेटी के 16वें बर्थडे पर उसे 'एडल्ट गिफ्ट' देना चाहती थीं, उन्होंने इसके बारे में अपनी बेटी सिया कपूर (Sia Kapoor) को भी बताया था.

Advertisment

गौतमी ने क्या कहा था? 

हॉटरफ्लाई संग इंटरव्यू के दौरान गौतमी कपूर ने अपनी बेटी के साथ इंटीमेसी पर हुई बात का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने बताया था- 'यह बहुत मजेदार है कि जब मेरी बेटी 16 साल की हुई, तो मैं सोच रही थी कि उसे क्या गिफ्ट दूं और मैंने सोचा कि क्या उसे सेक्स टॉय या फिर वाइब्रेटर देना चाहिए. मैंने अपनी बेटी से इसके बारे में पूछा और उसने कहा कि मां, क्या आप पागल हो गई हो, क्या आपका दिमाग खराब हो गया है. मैंने उसे बताया कि सोचो इसके बारे में. कितनी मांएं अपनी बेटियों से इस तरह की चीजों के बारे में बात करने के लिए तैयार होंगी? क्यों न तुम इसे आजमाओ.'

गौतमी ने बच्चों को लेकर कही ये बात

गौतमी ने आगे अपने बच्चों की डेटिंग लाइफ पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'अगर आज मेरे बच्चे डेट कर रहे हैं और उनकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हैं, तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. हमें कोई दिक्कत नहीं है अगर उनके पार्टनर हमारे घर पर आएं। अगर मेरे बेटे की गर्लफ्रेंड है और वो कहता है कि मैं उसे घर लाना चाहता हूं और मैं कहूं नहीं, नहीं. वो कहीं बाहर जाएगा और बाहर कुछ करेगा, वो रिस्क क्यों लेना? ' जब उनसे पूछा गया कि अगर उनका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड को घर लाए तो क्या दरवाजा बंद कर सकता है, तो गौतमी ने कहा कि हां वो कर सकता है. मैं दरवाजा खटखटाकर अंदर जाऊंगी.' बता दें, गौतमी के इस बयान का कुछ ने सपोर्ट किया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Rukmini Vasanth? जो 'Kantara Chapter 1' में बनेंगी ऋषभ शेट्टी की हीरोइन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Gautami Kapoor Ram Kapoor मनोरंजन न्यूज़ Ram Kapoor wife gautami kapoor
      
Advertisment