'उसने मेरी पैंट में हाथ डाल दिया', Ram Kapoor की बीवी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Ram Kapoor Wife Gautami Kapoor: हाल ही में एक्टर राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी पैंट में किसी ने चलती बस में हाथ डाल दिया था.

Ram Kapoor Wife Gautami Kapoor: हाल ही में एक्टर राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी पैंट में किसी ने चलती बस में हाथ डाल दिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ram Kapoor wife gautami kapoor revelad shocking story she said He put his hand in my pants  ......

Ram Kapoor Wife Gautami Kapoor

Ram Kapoor Wife Gautami Kapoor: इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनके साथ छेड़छाड़ जैसी घटना हुई. लेकिन बहुत कम एक्ट्रेस ऐसी होती हैं, अपने साथ हुई इन घटनाओं का जिक्र सबके सामने करती हैं. इसी बीच एक्टर राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्होंने अपने साथ हुई एक शर्मनाक घटने के बारे में बताया है, जो वाकई डरावनी है. आइए हम आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा? 

गौतमी कपूर ने सुनाई आपबीती

Advertisment

हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब गौतमी कपूर से ये पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी अप्रिय घटना का सामना किया है? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, '6 स्टैंडर्ड में थी तब ये हुआ था कि किसी आदमी ने मेरी पैंट में पीछे से हाथ डाल दिया था और मैं बहुत छोटी थी, तो मुझे 2-3 मिनट ये रजिस्टर करने में लगे कि ये हो क्या रहा है? मैं बहुत छोटी थी, तो बहुत डर गई और तुरंत बस से बाहर आ गई. मुझे 15-20 मिनट लगे ये समझने में कि हो क्या रहा है? कहीं वो आदमी पीछा तो नहीं कर रहा?’

घिनौनी हरकत के बारे में बताने के बाद मां ने कही ये बात

वहीं, इसके आगे गौतमी ने कहा, 'मैं जब अपनी मां से मिली, तो मैं उन्हें ये बताने से बहुत डर रही थी. मुझे लगा कि वो मुझे डाटेंगी और कहेंगी कि ये तुम्हरी गलती है.' उन्होंने बताया कि किस्सा जब हुआ तब वो यूनिफॉर्म में थीं. गौतमी ने कहा, 'जब मैं घर गई और मैंने मां को बताया तो उन्होंने कहा तुम पागल हो! तुम्हें हाथ घुमाकर उसे एक चांटा मारना था, या फिर उसका कॉलर पकड़ना था. उन्होंने कहा कभी भी डरना मत. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसका हाथ पकड़ना और जोर-जोर से आवाज करना और कभी मत घबराना. अगर तुम्हे डर लगता है, तो अपने साथ पेपर स्प्रे रखें और मार देना मुंह पर या जूता उतारकर मार देना, कुछ नहीं होता.'

ये भी पढ़ें: Hania Aamir का बैन हुआ इंस्टाग्राम, तो फैंस ने लिया VPN का सब्सक्रिप्शन

Ram Kapoor Ram Kapoor wife gautami kapoor Gautami Kapoor Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें gautami kapoor revelad shocking story
Advertisment