Hania Aamir का बैन हुआ इंस्टाग्राम, तो फैंस ने लिया VPN का सब्सक्रिप्शन

Pakistani Actress Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को फैंस भारत में बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में हानिया का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने पर फैंस ने VPN का इस्तेमाल किया है.

Pakistani Actress Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को फैंस भारत में बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में हानिया का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने पर फैंस ने VPN का इस्तेमाल किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hania Aamir Instagram was banned india so fans subscribed to VPN to see her.....

Pakistani Actress Hania Aamir

Pakistani Actress Hania Aamir: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है. इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस घटना की वजह से एक बार फिर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए हैं. ऐसे में भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी एक्टर्स जैसे हानिया आमिर, महिरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में ब्लॉक कर दिए हैं. जी हां, अब पाकिस्तानी शोज भी इंडिया में नहीं देख सकेंगे. वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को फैंस भारत में बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में हानिया का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने पर फैंस ने VPN का इस्तेमाल किया है. 

फैंस ने लिया वीपीएन का सब्सक्रिप्शन

Advertisment

आपको बता दें कि एक इंस्टाग्राम पेज ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में हानिया की फोटो के साथ दो स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं, जिसमें लिखा है कि हैलो हानिया, वीपीएन का सब्सक्रिप्शन लिया सिर्फ तुम्हारे लिए, लव फ्रॉम इंडिया. इतना ही नहीं बल्कि हानिया ने इसका रिप्लाई भी दिया. एक्ट्रेस ने इसके जवाब में लिखा कि लव यूं और दूसरे कमेंट में लिखा कि रो दूंगी.

वहीं अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कैसे-कैसे नल्ले पड़े हैं हमारे देश में'. एक और यूजर ने कहा, 'इंसान के पास शक्ल ना सही अक्ल तो हो'.

हानिया आमिर इन पाकिस्तानी ड्रामे में आ चुकी हैं नजर

आपको बता दें कि हानिया आमिर के पाकिस्तानी ड्रामे कभी मैं कभी तुम, मेरे हमसफर, इश्किया, मुझे प्यार हुआ था. फिर वो ही मोहब्बत, दिलरुबा इंडिया में बहुत फेमस हैं. हानिया इंडिया में काम भी करने वाली थीं. उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म साइन की थी. हालांकि, अब उनकी फिल्म बैन हो गई है. 

ये भी पढ़ें: Babil Khan ने रोते हुए खोली बॉलीवुड की पोल, अपना इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Hania Aamir हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi pahalgam Pakistani actress Hania Aamir Hania aamir top dramas hania aamir tv shows hania aamir tv series Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
Advertisment