/newsnation/media/media_files/2025/05/04/yPyGFFfWMC1pONNmEwyb.jpg)
Babil Khan Video
Babil Khan Viral Video: इस समय दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान चर्चा में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. शेयर किए गए वीडियो में बाबिल रोते हुए नजर आए. वहीं उन्होंने बॉलीवुड के फेक लोगों के बारे में भी बात की. ऐसे में उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया है.
फूट-फूटकर रोए बाबिल खान
आपको बता दें कि शेयर किए वीडियो में बाबिल खान फूट-फूटकर रो रहे थे और कह रहे थे कि 'शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव, राघव जुयाल जैसे और भी कई लोग हैं. बॉलीवुड बहुत घटिया है. बॉलीवुड बहुत खराब है. यहां के लोग बहुत रूड हैं. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फेक, लोग हैं. इंडस्ट्री फेक है. ऐसे बहुत कम लोग हैं जो बॉलीवुड को अच्छा बनाना चाहते हैं. मैं आपको और भी बहुत कुछ बताना चाहता हूं. मेरे पास आपको बताने के लिए बहुत कुछ है.'
इस वीडियो में बाबिल खान का इमोशनल ब्रेकडाउन देखकर फैंस को भी झटका लगा है. वो जो नाम ले रहे हैं और जो बातें कर रहे हैं, उसके बाद हर कोई बाबिल को लेकर घबराया हुआ है. वहीं बता दें कि ये वीडियो शेयर करने के कुछ ही मिनटों बाद इरफान खान के बेटे ने इसे अकाउंट से डिलीट कर दिया.
His PR is gonna have a hard time tomorrow
byu/Anxious_Scratch2449 inBollyBlindsNGossip
चिंता में आए बाबिल के फैंस
दरअसल, बाबिल का इंस्टाग्राम अकाउंट अब शो नहीं हो रहा है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाने पर लिखा आ रहा है- ये पेज उपलब्ध नहीं है. बाबिल के फैंस टेंशन में आ गए हैं. साथ ही फैंस बाबिल की मेंटल हेल्ट को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: प्राइवेट फोटो हुई लीक, शादीशुदा एक्टर संग जुड़ा नाम, इस एक्ट्रेस के मशहूर हैं कई किस्से