प्राइवेट फोटो हुई लीक, शादीशुदा एक्टर संग जुड़ा नाम, इस एक्ट्रेस के मशहूर हैं कई किस्से

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बार में बताने जा रहे हैं, जिनकी प्राइवेट फोटो लीक से लेकर सगाई टूटने और शादीशुदा एक्टर संग नाम जुड़ने को लेकर कई किस्से हैं.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बार में बताने जा रहे हैं, जिनकी प्राइवेट फोटो लीक से लेकर सगाई टूटने और शादीशुदा एक्टर संग नाम जुड़ने को लेकर कई किस्से हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
trisha Krishnan birthday special Private photo leaked her name was linked with married actor thalapathy vijay/.

birthday special

Birthday Special: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खूब सुर्खियों में रही हैं. तो इस खबर में हम भी ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, जो अपने कई किस्से को लेकर चर्चा में रही हैं. इनकी प्राइवेट फोटो लीक से लेकर सगाई टूटने और शादीशुदा एक्टर संग नाम जुड़ने को लेकर कई किस्से हैं. आइए आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

तो हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस तृषा कृष्णन हैं. बता दें, तृषा 4 मई रविवार को अपना बर्थडे सेलेब्रेट कर रही हैं. ऐसे में चलिए उनके इस खास दिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें. 

इस एक्टर की वजह से टूटी थी सगाई 

तृषा कृष्णन भले ही प्रोफेशनल लाइफ में सफल रही हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में है. जी हां, एक्ट्रेस 42 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. हालांकि, उनका नाम पहले शादीशुदा एक्टर के साथ जुड़ चुका है. यहां तक कि उनकी प्राइवेट फोटो भी लीक हो चुकी है. वहीं साउथ के सुपरस्टार धनुष और तृषा काफी समय तक रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि, दोनों ने इसे सिर्फ दोस्ती बताया. 

लेकिन कथित तौर पर माना जाता है कि धनुष की वजह से ही एक्ट्रेस की बिजनेसमैन संग सगाई टूटी थी. तृषा ने दिसंबर 2015 में बिजनेसमैन वरुण मनियन के साथ अपनी सगाई एक ऐलान किया था और सभी को चौंका दिया था. हालांकि, करीब 5 महीने के बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया था और ये सगाई भी टूट गई थी.

शादीशुदा एक्टर संग जुड़ा नाम 

वहीं तृषा का नाम एक समय पर साउथ एक्टर विजय के साथ भी जुड़ा था. साल 2005 की बात है जब एक्ट्रेस का नाम शादीशुदा थलापति विजय के साथ चर्चा में आया. कथित तौर पर दोनों के अफेयर रहे हैं. ये खबर फिल्म ‘घिल्ली’ के सेट से सामने आई थी, लेकिन दोनों ने कभी इस रिश्ते को कबूल नहीं किया. वहीं इसके बाद तृषा का नाम राणा दग्गुबाती संग जुड़ा था, जिसका खुलासा राणा दग्गुबाती ने कॉफी विद करण में किया था. उन्होंने बताया था कि दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. 

लीक हुई थी प्राइवेट फोटो

इसके अलावा, तृषा कृष्णन अपनी प्राइवेट फोटो लीक होने को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. ये तब की बात है जब राणा दग्गुबाती और तृषा रिलेशनशिप में थे. तब इनकी प्राइवेट फोटो इंटरनेट पर सामने आई थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था. हालांकि, इस मामले को लेकर दोनों में से किसी ने भी सफाई नहीं दी थी.

ये भी पढ़ें: भारत में होने वाले थी सगाई, लेकिन हादसे ने पहुंचा दिया पाकिस्तान, दर्दनाक है दो मुल्क की दुश्मनी पर बनी इस फिल्म की कहानी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Thalapathy Vijay Trisha Krishnan Rana daggubati rana daggubati news Thalapathy Vijay news Trisha Krishnan Birthday Trisha Krishnan Birthday Special
      
Advertisment