'ओसामा बिन लादेन को भी जोड़ लेते', Ram Gopal Varma ने दाऊद इब्राहिम को बताया 'गुरु' तो, बुरी तरह भड़के लोग

Ram Gopal Varma Inspiration Dawood Ibrahim: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट शेयर किया, जो अब विवादों के घेरे में आ गया है.

Ram Gopal Varma Inspiration Dawood Ibrahim: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट शेयर किया, जो अब विवादों के घेरे में आ गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ram Gopal Varma called Dawood Ibrahim his Guru people got very angry said You have included Osama bi

Ram Gopal Varma Inspiration Dawood Ibrahim

Ram Gopal Varma Inspiration Dawood Ibrahim: बीते दिन यानी 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस (Teachers' Day) धूमधाम से मनाया गया. वहीं इस मौके पर कई फिल्मी सितारों और जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने-अपने गुरुओं को याद किया. ऐसे में फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट शेयर किया, जो अब विवादों के घेरे में आ गया है. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मलमा? 

Advertisment

राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट में इन हस्तियों को बताया प्रेरणा स्रोत

राम गोपाल वर्मा ने टीचर्स डे के मौके पर एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं जो कुछ भी बना और जो भी फिल्में बनाईं, उन सभी महान लोगों को मेरा सलाम, जिन्होंने मुझे कुछ बनने के लिए प्रेरित किया. जो भी मैं आज हूं और जो भी फिल्में मैंने बनाईं, उन्हें बनाने के लिए जिन्होंने मुझे इंस्पायर किया- उनमें अमिताभ बच्चन, स्टीवन स्पीलबर्ग, ऐन रैंड, ब्रूस ली, श्रीदेवी और दाऊद इब्राहिम शामिल हैं. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.' ऐसे में इस पोस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा और राम गोपाल वर्मा को जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

वहीं राम गोपाल वर्मा के इस पोस्ट पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दाऊद के टीचर को वाकई गर्व होना चाहिए, क्योंकि एक टीचर न सिर्फ दुनिया में ऊपर उठना सिखाता है, बल्कि अंडरवर्ल्ड में भी.' साथ ही एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, 'आपने दाऊद इब्राहिम से आखिर क्या सीखा?' वहीं किसी ने तंज कसते हुए लिखा, 'ओसामा बिन लादेन को भी जोड़ लेते, तब पूरा सेट हो जाता.' एक दूसरे ने लिखा, 'दाऊद को प्रेरणा बताना मजाक नहीं, गंभीर मामला है. आप क्या संदेश देना चाह रहे हैं?'

r65

गौरतलब है कि साल 2002 में राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ‘D Company’ का निर्देशन किया था, जो दाऊद इब्राहिम के अंडरवर्ल्ड नेटवर्क पर आधारित थी. ये फिल्म D-Company के उदय की असली कहानी बताने का दावा करती है. फिल्म में अजय देवगन, मोहनलाल, विवेक ओबेरॉय, मनीषा कोइराला, अंतरा माली और सीमा बिस्वास जैसे कलाकारों ने काम किया था.

ये भी पढ़ें: 'दारू-सिगरेट पीती है', Shilpa Shetty के ससुर ने कही थी ये बात, अब Raj Kundra ने किया रिवील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi ram-gopal-varma latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Dawood Ibrahim News Ram Gopal Varma tweet Ram Gopal Varma Inspiration Dawood Ibrahim
Advertisment