/newsnation/media/media_files/2025/12/06/ram-gopal-varma-on-urmila-matondkar-2025-12-06-14-37-22.jpg)
Ram Gopal Varma On Urmila Matondkar
Ram Gopal Varma On Urmila Matondkar: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. वह कई बार ऐसे बयान दे देते हैं, जिनकी वजह से उन्हें विवादों का सामना भी करना पड़ता है. लंबे समय से राम गोपाल वर्मा और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के अफेयर की चर्चाएं होती रही हैं, हालांकि दोनों ने हमेशा इस पर चुप्पी साधे रखी. लेकिन अब सालों बाद राम गोपाल वर्मा ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है.
उर्मिला से जुड़े आरोपों पर बोले राम गोपाल वर्मा
जूम को दिए एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मातोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों पर कई वर्षों बाद प्रतिक्रिया दी. उर्मिला और वर्मा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कई बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें भी सामने आई थीं.
'उर्मिला सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेस'
उर्मिला संग अफेयर पर चुप्पी तोड़ते हुए वर्मा ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं. इसी वजह से मैंने उनके साथ इतनी फिल्में कीं. मैंने अमिताभ बच्चन के साथ इससे भी ज्यादा काम किया है, मगर उसके बारे में कोई बात नहीं करता. मेरे बारे में बातें होना सिस्टम और सोशल मीडिया की आदत है.'
आपको बता दें कि जब राम गोपाल वर्मा और उर्मिला फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थे, तब कई रिपोर्ट्स में उनके करीबी रिश्ते को लेकर चर्चा हुई. यह भी कहा गया कि इन अफवाहों का असर राम गोपाल वर्मा और उनकी पत्नी रत्ना वर्मा के रिश्ते पर पड़ा था.
किताब में उर्मिला पर पूरा चैप्टर लिखा था
अपनी किताब ‘गन्स एंड थाइज: द स्टोरी ऑफ माय लाइफ’ में वर्मा ने ‘मेरी जिंदगी की औरतें’ शीर्षक वाले सेक्शन में उर्मिला माताोंडकर पर पूरा अध्याय लिखा है. इसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वह उर्मिला की अदाओं और व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित थे. यही वजह थी कि उन्होंने उन्हें अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘रंगीला’ में कास्ट किया.
सुपरहिट जोड़ी, लेकिन करियर में आई गिरावट
राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर ने साथ में ‘रंगीला’, ‘दौड़’, ‘सत्या’, ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसी कई सफल फिल्में दीं. वर्मा ने ही उर्मिला को एक ग्लैमरस और आइकॉनिक चेहरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि समय के साथ उर्मिला का फिल्मी करियर धीरे-धीरे फीका पड़ गया.
ये भी पढ़ें: एक कमरे में बिताते थे समय, पहनते थे एक-दूसरे के कपड़े, जितेंद्र ने बताया कौन था धर्मेंद्र का जिगरी यार?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us