एक कमरे में बिताते थे समय, पहनते थे एक-दूसरे के कपड़े, जितेंद्र ने बताया कौन था धर्मेंद्र का जिगरी यार?

Jeetendra on Dharmendra Manoj Kumar: इंडियन आइडल 16 के आने वाले एपिसोड में जितेंद्र बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. शो से सामने आए प्रोमो वीडियोज में जितेंद्र ने धर्मेंद्र संग बिताई अपनी खूबसूरत यादें साझा की हैं.

Jeetendra on Dharmendra Manoj Kumar: इंडियन आइडल 16 के आने वाले एपिसोड में जितेंद्र बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. शो से सामने आए प्रोमो वीडियोज में जितेंद्र ने धर्मेंद्र संग बिताई अपनी खूबसूरत यादें साझा की हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jeetendra on Dharmendra Manoj Kumar

Jeetendra on Dharmendra Manoj Kumar

Jeetendra on Dharmendra Manoj Kumar: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन को दो हफ्ते से अधिक समय बीत चुका है. अब हाल ही में रियलिटी शो इंडियन आइडल 16 के आने वाले स्पेशल एपिसोड में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस एपिसोड में जितेंद्र बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. इसी बीच शो से सामने आए प्रोमो वीडियोज में जितेंद्र ने धर्मेंद्र संग बिताई अपनी खूबसूरत यादें साझा की हैं और बताया है कि उनकी पहली मुलाकात कैसी थी. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

प्रोमो वीडियो हुआ वायरल

प्रोमो में जितेंद्र कहते हैं, 'तब मैं फिल्मों में नहीं था. मैं अपने दोस्तों के साथ चर्चगेट में था. उसी समय धर्मेंद्र की पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ (1960) रिलीज हुई थी. करीब 65 साल पहले की बात है. हमने धर्मेंद्र को देखा और चिल्लाने लगे- ‘ऐ धर्मेंद्र! ऐ धर्मेंद्र!’ वह हमारे पास आए और बोले- ‘हां जी, आपने मुझे याद किया?’ वह बहुत ही प्यारे इंसान थे.'

'मनोज कुमार और धर्मेंद्र एक ही कमरे में रहते थे'

वहीं जब उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में धर्मेंद्र के सबसे करीबी मित्र कौन थे, तो जितेंद्र ने बताया, 'धर्मेंद्र जी के बेस्ट फ्रेंड थे मनोज कुमार. एक दिल्ली से थे और दूसरे पंजाब से. मैंने सुना है कि अपने शुरुआती दिनों में दोनों एक ही रूम में रहते थे. उनका रिश्ता इतना गहरा था कि अगर किसी का स्क्रीन टेस्ट होता था, तो वो एक-दूसरे के कपड़े पहन लेते थे. रिहर्सल के दौरान कई बार उनकी एक जैसी शर्ट्स देखकर लोग हैरान रह जाते थे.'

धर्मेंद्र से 8 महीने पहले गुजर गए थे मनोज कुमार

मनोज कुमार और धर्मेंद्र की दोस्ती इंडस्ट्री में सच्ची मित्रता की मिसाल मानी जाती रही. मनोज कुमार, धर्मेंद्र से दो साल छोटे थे और उनका निधन इसी साल 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में हुआ था. ठीक आठ महीने बाद, 24 नवंबर को धर्मेंद्र का भी निधन हो गया. बता दें कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ इस महीने 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: 50 साल बाद फिर होगी Sholay की शानदार वापसी, रिलीज हुआ ‘शोले: द फाइनल कट’ का धमाकेदार ट्रेलर

Dharmendra jeetendra Manoj Kumar
Advertisment