Game Changer OTT Performance: साल 2025 में काफी ऐसी फिल्में रिलीज हुई थी जिन्होनें दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और ढेर सारी वाहवाही लूटकर बॉक्स ऑफिस पर भी खुद को साबित कर दिया था, लेकिन इन सब के बीच तेलुगु इंडस्ट्री से एक ऐसी बड़े बजट की फिल्म आई जिसने दर्शकों को बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं किया और अपना बजट ना निकाल पाने की वजह से फिल्म डिजास्टर साबित हो गई थी, चलिए जानते है इस फिल्म के बारे में
रामचरण-कियारा आडवाणी स्टारर 'गेम चेंजर'
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो साल 2025 की एक्शन-एंटरटेनर 'गेम चेंजर' के बारे में है, जो इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को बनाने के लिए इसकी टीम ने लगभग 300 करोड़ रुपये का बजट तय किया था जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए एक काफी बड़ी रकम है, लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद सारा दांव उल्टा पड़ गया था. भारत में फिल्म ने 143.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई सिर्फ 204 करोड़ रुपये हुई थी, जिसके कारण ये डिजास्टर साबित हुई थी.
फिल्म की ओवरऑल रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, मगर 8 दिन बाद ही इसके 7000 शोज कैंसिंल हो गए थे क्योंकि फिल्म की कहानी और प्रेजेंटेशन दर्शकों को काफी फीके लगे थे जिसकी वजह से इस फिल्म को ऑडियंस ने साफ तौर पर नकार दिया था.
ओटीटी पर लहरा दिया परचम
थिएटर्स में अपना बुरा हाल देखने के बाद इस फिल्म ने हाल ही में अपना ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया था जिसने पूरी तरह से फिल्म का सीन ही बदलकर रख दिया, ये मूवी इस वक्त टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है, जिसे जी5 पर हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है.
'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जिसमें राम चरण ने लीड रोल निभाया था, उनके साथ कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, संकल्प बैनर्जी, मेका श्रीनाथ, सुनील और वीके नरेश जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखे थे. इस फिल्म का डायरेक्शन एस शंकर ने किया था और इसकी कहानी कार्तिक सुब्बारज ने लिखी थी.
ये भी पढ़ें:
तमिल एक्ट्रेस Bindu Ghosh का 76 साल की उम्र में निधन, Kamal Haasan, Rajinikanth जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ किया था काम