/newsnation/media/media_files/2025/04/04/TitIcOyDJY5BSOe1aSc4.jpg)
Rakul Preet Singh/ Source- Instagram
Rakulpreet Singh Viral Video: रकुल प्रीत सिंह ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्मों में काम किया है और अपनी पहचान बनाई है. हसीना को हाल ही में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में देखा गया था. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इस बीच अब हसीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें में वे अपने हाथों से चेहरा छिपाती नजर आ रही हैं. ऐसे में लोग हसीना को ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ तो ये तक कह रहे है कि हसीना प्रेग्नेंट हैं. लेकिन ऐसा आखिर हुआ क्या, तो चलिए जानते हैं-
रकुल प्रीत सिंह का वीडियो वायरल
दरअसल, रकुल (Rakulpreet Singh) का जो वीडियो सामने आया है, उसमें सबसे पहले हसीना को कार से उतरते हुए देखा जाता है. इसमें वो जिम के कपड़ों में नजर आ रही हैं. लेकिन जैसे ही एक्ट्रेस पैप्स को देखती हैं तो वो अपने मुंह पर हाथ रख लेती हैं और उसे छिपाने की कोशिश करती हैं. वहीं, दूसरे हाथ से हसीना पैप्स को फोटो क्लिक करने से रोकती हैं. इसके बाद तेजी से चलकर अंदर चली जाती हैं. रकुल के इस बर्ताव को देखकर हर कोई हैरान है. कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करने में लगे हुए हैं. यूजर्स का कहना है कि रकुल ने कोई सर्जरी कराई है.
प्रेग्नेंट क्यों बोल रहे यूजर्स?
रकुल का वीडियो देखने के बाद कमेंट सेक्सन पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं हर कोई अलग-अलग रिएक्शन दे रहा है. एक यूजर ने कहा- 'लिप सर्जरी', दूसरे ने लिखा- 'एक और बोटोक्स गलत हो गया', तीसरे ने लिखा- 'लिप फिलर गलत हो गया.', वहीं कुछ हसीना को प्रेग्नेंट कहने लगे और बोले की उन्हें उल्टी आ रही है, लगता है गुड न्यूज आने वाली है.
वहीं, एक अन्य ने लिखा- 'प्रेग्नेंट है तो शायद जी घबरा रहा होगा.' वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में हसीना ने बताया था कि उनके गले में एक निशान था, जिसे लेकर उनसे एक हीलर ने कहा था कि उनका हार्ट चक्र ब्लॉक्ड है और जब उन्हें कोई मिल जाएगा तो ये चला जाएगा. वहीं, जब रकुल की लाइफ में जैकी आए तो वो अपने आप ही गायब हो गया.
ये भी पढ़ें-
मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' 'सिकंदर' पर पड़ी भारी, मुंबई में कई शोज हुए कैंसिल