मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' 'सिकंदर' पर पड़ी भारी, मुंबई में कई शोज हुए कैंसिल

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' थिएटर्स में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में असमर्थ नजर आ रही हैं, जिसके कारण फिल्म को थिएटर्स से हटाकर मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' को शो चलाए जा रहे हैं.

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' थिएटर्स में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में असमर्थ नजर आ रही हैं, जिसके कारण फिल्म को थिएटर्स से हटाकर मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' को शो चलाए जा रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
xdvdvdvdv

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' खराब रिव्यूज के कारण बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा स्ट्रगल कर रही हैं. इस फिल्म को ना सिर्फ सिनेमा लवर्स बल्कि खुद सलमान के फैंस ने भी बेदर्दी से नकार दिया हैं, जिसे भाईजान ने ईद के मौके पर रिलीज किया था. अब 'सिकंदर' को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही हैं, जिसमें फिल्म को थिएटर्स से हटाकर मलयालम इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' को स्क्रीन्स दी जा रही हैं.

Advertisment

मोहनलाल की फिल्म ने मारी 'सिकंदर' पर बाजी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'सिकंदर' की कमाई में 50% की गिरावट के बाद मुंबई के कई सिनेमाघरों ने वीकेंड के बाद सिकंदर की स्क्रीनिंग बंद कर दी हैं. थिएटर ओनर्स ने 'सिकंदर' की जगह मोहनलाल की एक्शन थ्रिलर 'एल2: एम्पुरान, जॉन अब्राहम की स्पाई-थ्रिलर 'द डिप्लोमैट' और कई अन्य लोकप्रिय गुजराती फिल्मों के साथ और भाषाओं की फिल्मों को थिएटर्स में चलाने का फैसला लिया हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, कांदिवली के आईनॉक्स, रघुलीला मॉल में शाम और रात के दोनों शो बदल दिए गए हैं, 1 अप्रैल को सिकंदर का 9:30 बजे का शो हटाकर गुजराती फिल्म 'द बेस्ट पंड्या' को दे दिया गया हैं, ताकि फिल्म को कमाई करने का पूरा अवसर मिल सके.

इसी तरह, सिनेपोलिस सीवुड्स और पीवीआर ओरियन मॉल में सलमान खान की फिल्म के 5:30 बजे और 9:30 बजे के शो को बदलकर 'एल2: एम्पुरान' को शोज दिए गए हैं, आईनॉक्स नरीमन पॉइंट और मेट्रो आईनॉक्स में भी ऐसा ही कुछ हुआ हैं, जहां जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' ने अपने प्राइम टाइम स्लॉट के लिए 'सिकंदर' की जगह ले ली हैं.

'एल2: एम्पुरान' के बारे में 

पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म, साल 2019 की ब्लॉकबस्टर लूसिफर की सीक्वल है, जो एक सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मोहनलाल, स्टेफेन नेदुमपल्ली और खुरेशी-अब्राम के रूप में अपने आप को एक मुखौटे के जरिए रिप्रिसेंट करते हैं. इस फिल्म में मोहनलाल के साथ टोविनो थॉमस, मंजू वर्रियर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, जेरोम फ्लिन और सूरज वेंजारामूडु जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार के रूप में शामिल हैं. 

मोहनलाल की ये फिल्म मलयालम सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक बनकर उभरी, जिसने पहले दिन 21 करोड़ रुपये कमाए थे. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं, जबकि वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म ने 233.44 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई की हैं, जिसके अनुसार जल्द ही ये फिल्म 250 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi John Abraham latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mohanlal actor john abraham Actor Mohanlal Salman Khan film Sikandar Mohanlal south actor The Diplomat Sikandar Advance Booking salman khan sikandar promotion L2: Empuraan L2 Empuraan Box Office Collection Mohanlal Prithviraj L2 Empuraan Salman Khan movie Sikandar Sikandar box office collection day 1 Sikandar Collection salman khan sikandar review
      
Advertisment