R Madhavan ने लड़की का पीछा करना बताया सही? एक्टर ने कहा- 'पहले ऐसे ही होती थी मुलाकात'

R. Madhavan Film Rehnaa Hai Terre Dil Mein: आर माधवन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. वहीं अब कई दशक बाद इसको लेकर फिर से चर्चा हो रही है.

R. Madhavan Film Rehnaa Hai Terre Dil Mein: आर माधवन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. वहीं अब कई दशक बाद इसको लेकर फिर से चर्चा हो रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
R Madhavan talk about follow a girl  actor say its right thing to do Earlier we used to meet like this........

Image Source Social Media

R. Madhavan Film Rehnaa Hai Terre Dil Mein: बॉलवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जो अपनी रिलीज के समय तो फ्लॉप हो गई, लेकिन कुछ वक्त बाद वो कल्ट क्लासिक फिल्म साबित हुई. ऐसी ही एक फिल्म रही बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की, जिसका नाम है 'रहना है तेरे दिल में' (Rehnaa Hai Terre Dil Mein). ये फिल्म शुरुआत में तो इतनी हिट नहीं हुई, लेकिन बाद में इसने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई. हालांकि, ये फिल्म अपने कंट्रोवर्सियल टॉपिक की वजह से एक बहस का मुद्दा रही थी. वहीं अपनी रिलीज के दो दशक से ज्यादा समय के बाद भी ये फिल्म बहस का विषय बनी हुई है. आइए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

फ्लॉप के बाद कल्ट फिल्म हुई साबित 

दरअसल, इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक्टर एक्ट्रेस का पीछा करता है. वहीं इसे फिल्म में काफी ज्यादा ग्लोरीफाई किया गया है. बता दें, ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. वहीं पहले तो ये फिल्म फ्लॉप रही थी, लेकिन इसके बाद इसके गाने और आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की एक्टिंग की बदौलत इस फिल्म को कल्ट का दर्जा मिल गया. 

आर माधवन ने कही ये बात

वहीं हाल ही में आर माधवन ने इस फिल्म में अपने किरदार "मैडी" शास्त्री को लेकर बात की है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उस दौर में पीछा करना जायज था. एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में एक्टर ने तर्क देते हुए कहा, 'सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के जमाने से पहले, 
पुरुषों के पास महिलाओं से संपर्क करने के सीमित तरीके थे. उस समय फोन, मैसेज और सोशल मीडिया नहीं थे, तो आप किसी लड़की से कैसे संपर्क करेंगे?' 

एक्टर ने कहा, 'क्या अच्छा माना जाता था? अगर किसी लड़की से मिलना ये जानते हुए कि वो वहां मौजूद है, यह मानते हुए कि उससे संपर्क करने का एक अच्छा तरीका है, तो मेरे पिता पर पीछा करने का आरोप लगाया जा कसता था. कोई भी हो सकता है. अगर ये लव मैरिज होती, तो दूसरे व्यक्ति से संपर्क करने का कोई और तरीका नहीं था.' 

'यही तरीका था'

एक्टर ने कहा, 'हमारे गांव में, हर महीने फेस्टिवल मनाया जाता था, ताकि लोग आपस में मिल सकें, क्योंकि तरीका ही यही था. आज आप शहर में किसी लड़की से कैसे मिलते हैं? आप अपने लाइफ पार्टनर से बार में तो नहीं मिलने वाले हैं, है ना? इसलिए आप वहां नहीं जाते.' 

ये भी पढ़ें: अमरीश पुरी ने की थी राज बब्बर की पत्नी को थप्पड़ मारने की पूरी प्लानिंग, वायरल वीडियो में सामने आई सच्चाई

r madhavan interview R madhavan movie actor r madhavan r madhavan trolling R Madhavan news R Madhavan movies Rehnaa Hai Terre Dil Mein
      
Advertisment