रकुल प्रीत ने अपने रोमांटिक पलों से शेयर की प्राइवेट तस्वीरें, पति जैकी संग दिखी कोजी अंदाज में

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे वो अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में साथ में पोज देते हुए अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते नजर आ रही हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
jhdhdsgbdbd

Image Credit: Social Media

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Vacation: बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों मालदीव में रोमांटिक छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. इसी बीच रकुल ने अपने रोमांटिक वेकेशन से कुछ और नई तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो अपने पति के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisment

रकुल और जैकी का रोमांटिक गेटअवे

हाल ही में रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पति के साथ रोमांटिक पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर में कपल आलीशान माहौल में फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं जिसमें दोनों एक दूसरे को बाहों में भरे प्यार से निहार रहे है. रकुल ने लाल स्विमसूट और धूप का चश्मा पहना हुआ था, जबकि जैकी शर्टलेस थे और धूप का चश्मा पहना हुआ था. 

dhjndndndn
Photograph: (Social Media)

 publive-image

publive-image

इसके बाद रकुल ने एक और स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने रूम में सजे एनिवर्सरी के खूबसूरत सेटअप को दिखाया. इसके बाद रकुल ने बोट में ट्रेवल करते हुए एक वीडियो शेयर की जिसमें वो अपने आप को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं.

रकुल और जैकी के बारे में

रकुल और जैकी कोविड लॉकडाउन के दौरान करीब आए थे, कई मौकों पर हुई मुलाकात के बाद उनका रिश्ते और भी मजबूत हुआ. साल 2021 में रकुल के जन्मदिन के मौके पर कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. इसके बाद दोनों ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा मेंबड़े धूम धाम से शादी की थी.

रकुल प्रीत सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

रकुल प्रीत अपनी हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं. रकुल जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में अपने ‘आयशा खुराना’ की अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी. वहीं, अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं जिसका निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है.

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi Bollywood News bollywood Rakul Preet bollywood actor Bollywood News Jacky Bhagnani-Rakul Preet Singh Rakul Preet-Jackie Bhagnani Rakul Preet and Jackky Bhagnani Rakul Preet and Jackky Bhagnani wedding rakul preet jackky bhagnani Rakul Preet films Bollywood news viral bollywood news latest Bollywood News in Hindi Bollywood
      
      
Advertisment