/newsnation/media/media_files/2025/03/10/1JB3hUnbDaEvUAjDdRCn.jpg)
Image Credit: Social Media
Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Vacation: बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों मालदीव में रोमांटिक छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. इसी बीच रकुल ने अपने रोमांटिक वेकेशन से कुछ और नई तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो अपने पति के साथ नजर आ रही हैं.
रकुल और जैकी का रोमांटिक गेटअवे
हाल ही में रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पति के साथ रोमांटिक पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर में कपल आलीशान माहौल में फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं जिसमें दोनों एक दूसरे को बाहों में भरे प्यार से निहार रहे है. रकुल ने लाल स्विमसूट और धूप का चश्मा पहना हुआ था, जबकि जैकी शर्टलेस थे और धूप का चश्मा पहना हुआ था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/10/pUmi2t7z2ffZ7vyCH62A.png)
इसके बाद रकुल ने एक और स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने रूम में सजे एनिवर्सरी के खूबसूरत सेटअप को दिखाया. इसके बाद रकुल ने बोट में ट्रेवल करते हुए एक वीडियो शेयर की जिसमें वो अपने आप को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं.
रकुल और जैकी के बारे में
रकुल और जैकी कोविड लॉकडाउन के दौरान करीब आए थे, कई मौकों पर हुई मुलाकात के बाद उनका रिश्ते और भी मजबूत हुआ. साल 2021 में रकुल के जन्मदिन के मौके पर कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. इसके बाद दोनों ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा मेंबड़े धूम धाम से शादी की थी.
रकुल प्रीत सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
रकुल प्रीत अपनी हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं. रकुल जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में अपने ‘आयशा खुराना’ की अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी. वहीं, अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं जिसका निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है.
ये भी पढ़ें: