Maa First Look: बेटी को नर्क से निकालने के लिए Kajol ने किया रौद्र रूप धारण , पोस्टर में दिखा एक्ट्रेस का भयानक लुक

Maa First Look: काजोल (Kajol) की नई माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'Maa' का फर्स्ट लुक (First Look) पोस्टर रिलीज हो चुका है. इसमें काजोल का रौद्र और भयानक अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

Maa First Look: काजोल (Kajol) की नई माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'Maa' का फर्स्ट लुक (First Look) पोस्टर रिलीज हो चुका है. इसमें काजोल का रौद्र और भयानक अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Maa First Look

काजोल की Maa फिल्म का पोस्टर आया सामने Photograph: (Social Media)

Maa First Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'Maa' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस माइथोलॉजिकल हॉरर (Mythological Horror) फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. पोस्टर में काजोल एक गुस्से से भरे देवी रूप में नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर भयानक गुस्सा, आंखों में ज्वाला और बैकड्रॉप में नर्क की छवि फिल्म के टोन को बखूबी दर्शा रही है.

Advertisment

बेटी को बचाने की कहानी में दिखेगा रौद्र रूप

'Maa' फिल्म की कहानी एक मां के संघर्ष की दास्तान है जो अपनी बेटी को नर्क (Hell) से बाहर निकालने के लिए देवी का रौद्र रूप धारण करती है. फिल्म का टैगलाइन 'Hell is here. So is the Goddess' पहले ही दर्शकों को रोमांचित कर चुका है और अब पोस्टर ने उस उत्साह को और बढ़ा दिया है.

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

‘Maa’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और बंगाली भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी. यह भारत की सबसे बड़ी माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्मों में से एक मानी जा रही है.

कास्ट और प्रोडक्शन टीम

फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय (Ronit Roy), इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta) और खेरिन शर्मा भी अहम किरदार निभा रहे हैं. डायरेक्टर विशाल फुरिया (Vishal Furia) और राइटर सैयविन क्वाड्रास (Saiwyn Quadras) की इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं अजय देवगन (Ajay Devgn) और ज्योति देशपांडे (Jyoti Deshpande). को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक (Kumar Mangat Pathak) हैं.

फर्स्ट लुक ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

काजोल के फर्स्ट लुक (First Look) ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म दर्शकों को एक अलग ही सिनेमैटिक अनुभव देने वाली है. उनकी पावरफुल स्क्रीन प्रेजेंस और इमोशनल कनेक्शन इस फिल्म की जान होगी.

अब देखना ये है कि यह 'मां' (Maa) बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.

ये भी पढ़ें: तमिल कॉमेडी फिल्म Mookuthi Amman फेम अभिनया ने की सगाई, इमोशनल पोस्ट में कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें kajol new movie maa horror film maa release date Bollywood Horror Movie
      
Advertisment