Rakul Preet को आउटसाइडर होने की वजह से बॉलीवुड में झेलनी पड़ी परेशानी? नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात

Rakul Preet Singh on Bollywood: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर सुर्खियां में बनी हुई हैं. इसी बीच रकुल आउटसाइडर होने को लेकर खुलकर बात की है.

Rakul Preet Singh on Bollywood: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर सुर्खियां में बनी हुई हैं. इसी बीच रकुल आउटसाइडर होने को लेकर खुलकर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rakul Preet Singh

Rakul Preet Singh

Rakul Preet Singh on Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर सुर्खियां में बनी हुई हैं. उनकी इस फिल्म को फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं. इसी बीच रकुल प्रीत ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिटनेस जर्नी, काम और आउटसाइडर होने को लेकर खुलकर बात की है. रकुल ने बताया कि आउटसाइडर को बॉलीवुड में काम के मौके मिलते हैं लेकिन मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है. तो चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?

Advertisment

‘मौका मिलने में समय लगता है’

आउटसाइडर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के सवाल पर रकुल ने कहा, “ये सोच का विषय है. मैं फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हूं, लेकिन मैंने खुद तय किया कि मुझे एक्टर बनना है. ऐसा नहीं है कि आउटसाइडर्स को मौके नहीं मिलते, लेकिन उन्हें मौका मिलने में समय जरूर लगता है.”

उन्होंने आगे बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर तक पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती होती है. एक्ट्रेस ने कहा, “पहले कुछ साल तो सिर्फ यह बताने में निकल जाते हैं कि ‘हैलो, मैं यहां हूं.’ कास्टिंग डायरेक्टर्स को फोन करती थी, कई बार फोन तक नहीं उठते थे. हजारों लोग एक्टर बनने आते हैं, ऐसे में शुरुआती साल काफी मुश्किल होते हैं.”

'अगर आप अच्छे हैं, तो काम जरूर मिलता है'

रकुल ने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि उनका इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं है, इसलिए उन्होंने खुद को मानसिक रूप से तैयार रखा.
एक्ट्रेस ने कहा, “आप भ्रम में नहीं रह सकते कि पहले ही ऑडिशन में सब हो जाएगा. मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन अगर आप अच्छे हैं, तो काम जरूर मिलता है.”

नेपोटिज्म पर क्या बोलीं रकुल

नेपोटिज्म के मुद्दे पर रकुल प्रीत ने कहा कि वह इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करतीं. उन्होंने कहा, “मेरी अपनी जर्नी लंबी रही है. लेकिन अपने बच्चों के लिए मैं वो सब करूंगी जो कर सकती हूं. भारत में जेनरेशन बिजनेस भी चलता है. हर किसी की जर्नी अलग होती है. आज इंडस्ट्री में कई बड़े स्टार्स ऐसे हैं जो आउटसाइडर हैं.”

फिटनेस और खुशी का राज

अपनी फिटनेस और खुशी को लेकर रकुल ने कहा, “खूबसूरती बाहर से नहीं आती, बल्कि अंदर से आती है. जब आप अंदर से खुश होते हैं, तो वो आपके चेहरे पर दिखता है. आप कैसे इंसान हैं, प्रेशर को कैसे हैंडल करते हैं और आपका नजरिया क्या है- ये सब आपकी पर्सनैलिटी में झलकता है. इसके अलावा ऑडियंस का प्यार भी चेहरे पर नजर आता है.”

ये भी पढ़ें: बंद हुआ 'बिग बॉस OTT', नहीं आएगा इसका चौथा सीजन, जानें इसकी वजह

rakul-preet-singh
Advertisment