बंद हुआ 'बिग बॉस OTT', नहीं आएगा इसका चौथा सीजन, जानें इसकी वजह

Bigg Boss OTT Scrapped By Makers: 'बिग बॉस OTT' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां, इसे लेकर ये बताया गया है कि अब ये वर्जन मेकर्स स्ट्रीम नहीं करेंगे.

Bigg Boss OTT Scrapped By Makers: 'बिग बॉस OTT' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां, इसे लेकर ये बताया गया है कि अब ये वर्जन मेकर्स स्ट्रीम नहीं करेंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss OTT scrapped

Bigg Boss OTT

Bigg Boss OTT Scrapped By Makers: विवादों और मनोरंजन से भरपूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पिछले करीब 19 वर्षों से टीवी पर राज कर रहा है. टीवी की शानदार सफलता के बाद मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इसे स्ट्रीम किया और अब तक ‘बिग बॉस OTT’ के तीन सीजन दर्शकों के लिए पेश किए गए. हालांकि, ‘बिग बॉस OTT 3’ के बाद चौथे सीजन का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ‘बिग बॉस OTT हिंदी’ को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है.

Advertisment

मेकर्स का बड़ा फैसला

‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने फैसला किया है कि अब हिंदी में सिर्फ एक ही ‘बिग बॉस’ शो बनाया जाएगा, जिसे दर्शक टीवी और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ देख सकेंगे. मेकर्स नहीं चाहते कि दर्शक केवल टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म तक सीमित रहें. इसी रणनीति के तहत अब दोनों माध्यमों पर एक ही कंटेंट स्ट्रीम किया जाएगा, जैसा कि ‘बिग बॉस 19’ के दौरान देखने को मिला था.

अब तक के Bigg Boss OTT सीजन

'बिग बॉस OTT सीजन 1' को करण जौहर ने होस्ट किया था और इसकी विनर दिव्या अग्रवाल बनी थीं. वहीं, 'बिग बॉस OTT सीजन 2' सलमान खान ने होस्ट किया था और विनर एल्विश यादव बने थे. फिर 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अनिल कपूर ने होस्ट किया था और विनर सना मकबूल चुनी गई थीं. इसके बाद सीजन 4 को आना था, जो कि अब नहीं आएगा. इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.

दर्शकों का रिएक्शन

मेकर्स के इस फैसले को दर्शकों का भी समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “जब टीवी वाला बिग बॉस ओटीटी पर भी देखा जा सकता है, तो अलग ओटीटी वर्जन की जरूरत ही नहीं है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया दी, “रेगुलर बिग बॉस जब ओटीटी पर स्ट्रीम होता है, तो बीबी ओटीटी का कोई मतलब नहीं बनता.”

ये भी पढ़ें: 'मुझे सबक मिल गया', नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के बीच आई दरार? तलाक की खबरों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss
Advertisment