'मुझे सबक मिल गया', नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के बीच आई दरार? तलाक की खबरों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

Neha Kakkar On Divorce Rumors With Rohanpreet Singh: अपने एक बयान के कारण नेहा कक्कड़ सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपने बयान में रिश्तों से ब्रेक की बात कही थी, जिसके बाद उनके और रोहनप्रीत सिंह के तलाक की अटकलें लगने लगी.

Neha Kakkar On Divorce Rumors With Rohanpreet Singh: अपने एक बयान के कारण नेहा कक्कड़ सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपने बयान में रिश्तों से ब्रेक की बात कही थी, जिसके बाद उनके और रोहनप्रीत सिंह के तलाक की अटकलें लगने लगी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Neha Kakkar Rohanpreet Singh

Neha Kakkar On Divorce Rumors With Rohanpreet Singh: मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी आवाज और हिट गानों के जरिए लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. बीते साल रिलीज हुआ उनका गाना ‘लॉलीपॉप’ जहां खूब सुर्खियों में रहा, वहीं इसके चलते नेहा को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. वहीं हाल ही में नेहा कक्कड़ एक बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गईं, जिसके बाद उनके और पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं.

Advertisment

तलाक की अफवाहों पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी 

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने एक बयान में ‘रिश्तों से ब्रेक’ लेने की बात कही थी. इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके तलाक की खबरें फैलने लगीं. अब इन अफवाहों पर नेहा कक्कड़ ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है.

'मैं थोड़ा निराश हूं'

नेहा कक्कड़ ने साफ शब्दों में कहा है कि उनके परिवार और पति को इन बातों में घसीटना बिल्कुल गलत है. इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, “दोस्तों, प्लीज मेरे मासूम पति और मेरे प्यारे परिवार को इन सब में मत घसीटो. वो बहुत ही प्योर लोग हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं, सिर्फ उनके सपोर्ट की वजह से हूं. कुछ लोग और सिस्टम है, जिनसे मैं थोड़ा निराश हूं. उम्मीद है आप मेरी बात समझेंगे और मेरे पति व परिवार को इन सब से दूर रखेंगे.”

neka kakkar

'सबक मिल गया है'

नेहा ने यह भी स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर भावुक होकर पोस्ट करना उनकी गलती थी. उन्होंने लिखा, “मैं मानती हूं कि मुझे सोशल मीडिया पर इतना इमोशनल नहीं होना चाहिए था, क्योंकि मीडिया को पता है कि राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है. सबक मिल गया है. अब से मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बिल्कुल बात नहीं करूंगी.”

इसके साथ ही नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस से भी भावुक अंदाज में बात की उन्होंने आगे लिखा, “बेचारी भावुक नेहू इस दुनिया के लिए कुछ ज्यादा ही भावुक बन गई है. मेरे नेहार्ट्स को सॉरी और थैंक यू. चिंता मत करो, मैं बहुत जल्द धमाके के साथ वापसी करूंगी. आप सभी को ढेर सारा प्यार.”

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना संग शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल की फिल्म हुई अनाउंस, तो भड़के यूजर्स, कोई बेवफाह तो कोई बुला रहा चीटर

Neha Kakkar RohanPreet Singh
Advertisment