/newsnation/media/media_files/2026/01/20/smriti-palash-2026-01-20-11-22-46.jpg)
Smriti-Palash Photograph: (Smriti-Palash (Instagram))
Palaash Muchhal Film: बॉलीवुड फिल्म मेकर, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर पलाश मुच्छल की पिछले साथ महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) संग रिश्ता टूट गया था. शादी के दिन सुबह ही दोनों की शादीटलने और फिर बार में टूटने की खबर आई. इन सबके बीच अब करीब एक महीने पलाश ने अपने काम पर वापसी की है. खबर आ रही है कि एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Thalpade) संग फिल्म करने जा रहे हैं. लेकिन यूजर्स पलाश को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
श्रेयस संग फिल्म बना रहे पलाश
SHREYAS TALPADE TO STAR IN PALASH MUCHHAL'S NEXT FILM... #ShreyasTalpade will head the cast of director #PalashMuchhal's upcoming, as-yet-untitled film, stepping into the role of a common man.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2026
Set against the backdrop of #Mumbai, filming is expected to commence soon. pic.twitter.com/YtLEB04qxO
पलाश मुच्छल जल्द नई फिल्म बनाने वाले हैं, जिसमें उन्होंने एक्टर श्रेयस तलपड़े को कास्ट किया है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने यह जानकारी दी है. तरण ने पलाश और श्रेयस की एक साथ फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा- 'श्रेयस तलपड़े पलाश मुच्छल की अगली फिल्म में लीड रोल करेंगे. यह फिल्म मुंबई के बैकग्राउंड पर आधारित होगी और श्रेयस इसमें एक साधारण इंसान का किरदार निभाएंगे.' वहीं, तरण ने ये भी जानकारी दी है की जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. हालांकि फिल्म के टाइटल से पर्दा नहीं उठाया गया है.
लोग कर रहे पलाश को ट्रोल
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/20/palash-2026-01-20-13-22-06.jpg)
एक तरफ जहां शादी टूटने के बाद पलाश काम पर वापस लौटे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, पलाश पर आरोप था कि उन्होंने स्मृति मंधाना को धोखा दिया है. ऐसे में यूजर्स पलाश के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर रिएक्ट करते हुए उन्हें चीटर बुला रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सनम बेवफाह', दूसरे ने कहा फिल्म का नाम 'नाइट बिफोर वेडिंग' होना चाहिए. वहीं, कुछ तो पलाश को चीटर बुला रहे हैं. हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर पलाश की ओर से कुछ ऑफिशियल सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- ‘Dhurandhar 2’ नहीं, रणवीर सिंह की फिल्म के सीक्वल का ये होगा नाम, CBFC ने दिया A सर्टिफिकेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us