रणवीर इलाबादिया के सपोर्ट में उतरी दो हसीनाएं, पोस्ट कर कही ये बात

Ranveer Allahabadia Controversy: रणवीर इलाहाबाद‍िया और समय रैना को लोग जेल भिजवाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच दो हसीनाएं इलाहाबादिया के सपोर्ट में उतरी हैं.

Ranveer Allahabadia Controversy: रणवीर इलाहाबाद‍िया और समय रैना को लोग जेल भिजवाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच दो हसीनाएं इलाहाबादिया के सपोर्ट में उतरी हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ranveer aa

Image Source- Social Media

Ranveer Allahabadia Controversy: फेमस यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबाद‍िया ने हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक और विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से उनका विरोध किया जा रहा है और चारों तरफ लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. रणवीर, समय रैन (Samay Raina) समेत कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा चुका है. वहीं, लोग इन्हें जेल भिजवाने की भी मांग कर रहे हैं. इस बीच अब दो हसीनाएं  इलाहाबादिया के सपोर्ट में उतरी हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं ये हसीनाएं और क्या बोल रही हैं.

Advertisment

सपोर्ट में उतरीं ड्रामा क्वीन 

rakhi (1) s

दरअसल, बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने  रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट पर उन्हें माफ करने की अपील की है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'इट्स ओके, कभी-कभी हो जाता है, उसे माफ कर दो. मुझे पता है कि उन्होंने गलत किया है, लेकिन उसे माफ कर दो.' राखी के इस स्टेटमेंट पर अब लोग उन्हें भी ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 'देखों कौन बोल रहा है.' वहीं एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि तुम भी इनकी क्लास की स्टूडेंट हो.'

उर्फी ने किया पोस्ट

uorfi javed

वहीं, अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर मशहूर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने भी रणवीर और समय का बचाव किया. उन्होंने कहा- 'आपको कुछ लोग पसंद नहीं हैं, आपको वह चीजें पसंद नहीं हैं जो वे करते हैं या कहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें जेल जाने की मांग कर रहे हैं? समय मेरा एक दोस्त है, मैं उसका समर्थन करती हूं, जो कहा गया, वह अप्रिय था लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इसके लिए जेल जाने के लायक हैं.' वहीं एक्ट्रेस ने सिंगर बी प्राक का जारी क्या हुआ पोस्ट भी शेयर किया और कहा कि उन्हें रणवीर का शो कैंसल करने के लिए अनाउंसमेंट की जरूरत नहीं थी.

ये भी पढ़ें- बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर इलाहबादिया का पॉडकास्ट, कहा- 'धर्म की बात करते हो, इतनी घटिया सोच'

 

Entertainment News in Hindi uorfi javed Rakhi sawant latest news in Hindi ranveer allahbadia controversy Ranveer Allahabadia Viral video Ranveer Allahabadia Ranveer Allahbadia beer biceps
      
Advertisment