/newsnation/media/media_files/2025/04/27/2UV1ccGi454Heznd7Fmh.jpg)
राखी ने मुस्लिमों को लेकर कही ये बात
Rakhi Sawant on Muslims: राखी सावंत हो जहां ड्रामा ना हो वहां ऐसा हो सकता है क्या? राखी जहां भी जाती हैं अपने ड्रामे की वजह से छा ही जाती हैं. बात चाहे पर्दे के ड्रामे की हो या फिर पैप्स के कैमरे के सामने की या फिर सोशल मीडिया पोस्ट की. ड्रामा क्वीन राखी खुद को लाइमलाइट में रखने का एक मौका भी हाथ से नहीं जाने देती हैं. ऐसे में राखी ने हाल ही में राखी ने फिर कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं.
राखी ने मुस्लिमों को लेकर कही ये बात
राखी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं. ये वीडियो राखी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में बढ़ रही नफरत को लेकर बनाया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि 'हम सब एक हैं हमारे देश से मुसलमानों को कोई निकाल नहीं सकता. भारत पर जितना हिंदुओं का हक है उतना ही मुसलमानों का भी है. हिंदू- मुस्लिम ना करो, बच्चे ना बनो, बड़े बन जाओ. रहम करो खुदा पर, वो कितना रो रहा होगा कि इनको हमने बनाया है ये सारे मेरे बच्चे हैं. क्यों लड़ मर रहे हैं. क्या चाहिए इन्हें ?'
यूजर्स ने राखी को जमकर लताड़ा
अब राखी सावंत का यह वीडियो आते ही वायरल हो गया है. इस वीडियो पर यूजर्स राखी को जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'तुम पहले पाकिस्तान जाओ और वहीं शादी कर लो', एक यूजर ने लिखा- 'तुम अपना ज्ञान अपने पास ही रखो जय श्री राम', एक अन्य यूजर ने लिखा- 'जाओ खुश रहो तुम पाकिस्तान जाओ रखी तुम जैसी मुसीबत भारत में हे दुख की बात है', एक अन्य यूजर ने राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'लग रहा है गद्दारों के साथ तुम्हें भी पाकिस्तान जाने मन कर रहा है.' इसी तरह से तमाम यूजर्स राखी के इस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'लापता लेडीज' की सक्सेस के बाद रवि किशन के हाथ लगा बड़ा रोल, माधुरी दीक्षित संग पहली बार काम करने का मिला मौका