'लापता लेडीज' की सक्सेस के बाद रवि किशन के हाथ लगा बड़ा रोल, माधुरी दीक्षित संग पहली बार काम करने का मिला मौका

Ravi Kishan-Madhuri Dixit: रवि किशन जल्द ही बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. जिसकी शूटिंग मई महीने में शुरू होगी. जानिए फिल्म की पूरी डिटेल..

Ravi Kishan-Madhuri Dixit: रवि किशन जल्द ही बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. जिसकी शूटिंग मई महीने में शुरू होगी. जानिए फिल्म की पूरी डिटेल..

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-27T094345.409

माधुरी संग इस फिल्म में नजर आएंगे रवि किशन

Ravi Kishan-Madhuri Dixit: रवि किशन भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के जाना-माना चेहरा हैं. रवि किशन जब भी पर्दे पर आते हैं, अपनी एक्टिंग से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देते हैं. भोजपुरी सिनेमा से लेकर साउथ तक रवि किशन ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. एक्टर को भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है. भोजपुरी , हिंदी और साउथ के अलावा जब रवि किशन ओटीटी पर आए तो वहां भी अपनी दमदार किरदार की वजह से छा गए. 'लापता लेडीज' और ओटीटी शो 'मामला लीगल' हैं में उनकी एक्टिंग की जमकर सराहना हुई. वहीं 'लापता लेडीज' के लिए उन्हें IIFA में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला.

इस फिल्म में नजर आएंगे रवि किशन

Advertisment

वहीं 'लापता लेडीज' की सक्सेस के बाद अब रवि किशन के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है. हाल ही में उनकी आने वाले फिल्म को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे. बता दें कि रवि किशन जल्द ही आगामी फिल्म 'मां बहन' में माधुरी दीक्षित संग स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसकी शूटिंग मई महीने में मुंबई में शुरू होगी. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आएंगी.

माधुरी संग काम करने को बताया सौभाग्य

रवि किशन से जब इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर अपनी खुशी जाहिर की और माधुरी संग काम करने को सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा, 'एक मनोरंजक फिल्म में बहुत ही कमाल का रोल है, और लोगों ने पहले मुझे इस तरह के किरदार में कभी नहीं देखा होगा.'  वहीं माधुरी दीक्षित संग काम करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'माधुरी जी बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं और हम सभी सालों से उनके काम की तारीफ करते आए हैं. मेरे लिए यह एक शानदार मौका होगा. मैनें श्रीदेवी के साथ काम किया, लेकिन माधुरी जी के साथ मुझे पहली बार काम करने का ऑफर मिला.यह मेरा सौभाग्य है कि उनके साथ काम कर पाऊंगा.'

फिल्म के बारे में

बता दें कि फिल्म में मां-बेटी का डायरेक्शन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं., जो मां-बेटी के रिश्ते की बारीकियों को दिखाया जाएगा. माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी फिल्म मां बहन से पहले  भूल भुलैया 3 में साथ काम कर चुकी हैं.  फिल्म  मां-बेटी की शूटिंग इस साल मई में मुंबई में शुरू होने वाली है. मां बहन को नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के रूप में रिलीज किए जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- काॅलेज में दरिंदों ने लड़की के साथ की हैवानियत, इस सीरीज में मर्दों का दिखा ऐसा खौफ, जो किसी भूत से भी ज्यादा है डरावना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi ravi kishan latest entertainment news Madhuri Dixit ravi kishan upcoming movie maa behan film maa behan on ott madhuri dixit with ravi kishan
Advertisment