Rakhi Sawant और Poonam Pandey ने की Sohum Shah की मूवी में एंट्री, यूजर्स ने किए ये कमेंट

Rakhi Sawant and Poonam Pandey in Crazxy Movie: फिल्म क्रेजी में खास बात ये है कि इसमें ड्रामा क्वीन राखी सावंत और पूनम पांडे भी नजर आ रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
sedgd

Rakhi Sawant and Poonam Pandey (Photo: Social Media)

Rakhi Sawant and Poonam Pandey in Crazxy Movie: सोहम शाह अपनी नई फिल्म क्रेजी (Crazxy) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. जी हां, 28 फरवरी यानी की आज इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देदी है. सोहम शाह ने अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है. लेकिन इस मूवी में खास बात ये है कि इसमें ड्रामा क्वीन राखी सावंत और पूनम पांडे भी नजर आ रही हैं. वैसे तो इस बात खुलासा सोहम पेहमे भी कर चुके हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. 

Advertisment

तीनों ने किया एक साथ काम

आपको बता दें कि इस मूवी में राखी सावंत और पूनम पांडे एक गाने 'गोली मार भेजे में' नजर आईं. हाल ही राखी सावंत और सोहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की एक क्लिप भी शेयर की. शेयर की गई इस क्लिप में राखी और सोहम गाड़ी में बैठे हैं और राखी बंदूक पकड़े हुए सोहम को डराती नजर आ रही हैं.

 

इसके बाद सोहम राखी के कहने पर गाड़ी चलते हैं. वहीं बंदूक गलती से फिसल जाती है और सोहम भी गाड़ी का कंट्रोल खो देते हैं और गाड़ी एक लड़की से टकरा जाती है वो और कोई नहीं बल्कि पूनम पांडे होती हैं. वहीं इसके बाद राखी गाड़ी से उतरती हैं और पूनम पांडे पर एक मजेदार कमेंट करते हुए सोहम से पूछती हैं, ‘ये कितनी बार मरेगी?’

यहां जानें इसे लेकर क्या बोले नेटिजन्स?

अब इसके बाद राखी सावंत, पूनम पांडे और सोहम के इस क्रॉसओवर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इसके साथ ही नेटिजन्स इस पर भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'क्या शानदार वीडियो है कहना पड़ेगा वाकई शानदार है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत बढ़िया है.’

ये भी पढ़ें: 'Priyanka Chopra के पीछे पड़ गए थे आवारा लड़के', एक्ट्रेस पर 16 साल की उम्र में पिता ने लगाई थी कई पाबंदियां

Sohum Shah Rakhi sawant latest news in Hindi poonam-pandey Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment