/newsnation/media/media_files/2025/02/28/nLegn0HaggGPksSQB4Ux.jpg)
Priynaka Chopra: image source social media
Priyanka Chopra School Days: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कुछ समय पहले ही अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में इंडिया आई थी. उस वक्त एक्ट्रेस ने पूरी महफिल लूटी ली थी. इसी बीच उनकी मां यानी की मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी के बचपन के दिनों को याद किया है. एक्ट्रेस की मां ने ये खुलासा किया है कि प्रियंका की पढ़ाई के दौरान कुछ लड़के उनका पीछा किया करते थे.
'हम उसे स्कूल से कार से लाते और छोड़ते थे'
एक इंटरव्यू के दौरान मधु चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा के स्कूल के दिनों को याद किया. उन्होंने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि प्रियंका बरेली में रहने वाले लोगों से काफी अलग थी. और वो तब अमेरिका से वापस आई थी. ऐसे में प्रियंका अमेरिका की तरह ही कपडे पहनती थी. एक्ट्रेस की मां बताती हैं कि- 'हमने उसे कॉन्वेंट स्कूल में डाल दिया. हम उसे कार से लाते और छोड़ते थे, क्योंकि उसके पिता सख्त थे कि आप अकेले नहीं जा सकते.'
प्रियंका के घर में घुस गया था एक लड़का
वहीं इसके आगे प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा बताती हैं कि उन्होंने अपने पति अशोक चोपड़ा से बरेली छोड़कर दिल्ली शिफ्ट होने के लिए बात की थी. उन्होंने कहा 'लड़के हमारी कार का पीछा करने लगे इसलिए ये असुरक्षित होने लगा. वहीं इसके बाद मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका के पिता ने कहा हम उसे आर्मी स्कूल में डाल देंगे, ताकि वो हमारे साथ रह सके.'
वो कहती हैं कि एक दिन एक लड़का हमारी दीवार फांदकर हमारे घर में घुस गया. वो डरावना वाकया था. अगले दिन उसके पिता ने पूरे घर को लोहे की सलाखों से ढक दिया. यहां तक कि बंदर भी अंदर नहीं आ सकते थे. वो घर अभी भी वैसा का वैसा ही है.
फीके दिखने के लिए खरीदे सलवार कुर्ते
मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा के पिता ने एक्ट्रेस को अपने पास बैठाकर उनसे बात की. उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या बातचीत हुई. अगले दिन वो स्कूल से वापस आई और बोली कि वो शॉपिंग पर जाना चाहती है. मैं उसे ले गई और उसने बहुत ही फीके और नीरस कपड़े चुने, सभी सलवार कुर्ते. उसने फीके दिखने के लिए ऑफ व्हाइट, ब्राउन, बेज जैसे रंग चुने. मुझे नहीं पता कि उसने (प्रियंका के पिता ने) क्या कहा, उसने मुझे कभी नहीं बताया और प्रियंका ने भी मुझे नहीं बताया, लेकिन ये रिस्पॉन्स था. उसके बाद, उसने बरेली में वेस्टर्न कपड़े नहीं पहने.'
ये भी पढ़ें: Bollywood की वो फिल्में, जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स पर बनी हैं, देखें लिस्ट