/newsnation/media/media_files/2025/08/14/rakhee-gulzar-2025-08-14-13-56-33.jpg)
Rakhee Gulzar Photograph: (Social Media)
Bollywood Actress: 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ था और हर साल इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन 1947 में पश्चिम बंगाल के रानाघाट में जन्मीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1967 में बंगाली फिल्म ‘बोधु बोरॉन’ से की. इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन इससे पहले ही इस एक्ट्रेस का तलाक हो चुका था. वहीं जब दूसरी शादी हुई वो भी ज्यादा नहीं टिक पाई. एक्ट्रेस ने काफी कुछ झेला है. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘जीवन-मृत्यु’ में धर्मेंद्र के साथ नजर आई एक्ट्रेस राखी गुलजार (Rakhee Gulzar) की, जिन्हें राखी मुजुमदार के नाम से भी जाना जाता है. एक्ट्रेस 15 अगस्त को अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं. राखी ने महज 16 साल की उम्र में पत्रकार और फिल्म निर्देशक अजय विश्वास से की थी, लेकिन फिर 18 की उम्र में उनका तलाक हो गया था. इसका बाद राखी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और उनकी मुलाकात प्रसिद्ध गीतकार गुलजार से हुई थी. दोनों ने 1973 में शादी कर ली, उनकी एक बेटी हैं, जिसका नाम मेघना गुलजार है.
होटल मे हुई थी एक्ट्रेस की पिटाई!
कहा जाता है कि जब राखी मां बनी तो उसके बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी में कई चुनौतियां आने लगी. एक्ट्रेस को फिल्मों में काम करने के लिए मना किया गया था, लेकिन वो उन्होंने पति गुलजार के खिलाफ फिल्मों में लौटने का फैसला किया, जिस वजह से उनके रिश्ते और बिगड़ने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कश्मीर में गुलजार और राखी के बीच लड़ाई हुई थी, जिसके कारण गुलजार ने होटल के कमरे में उनके साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों की राहें अलग हो गई थी.
ये भी पढ़ें- मनोज कुमार की वो देशभक्ति फिल्म, जिसने 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में किया राज, कमाए थे करोड़ों रुपये
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us