/newsnation/media/media_files/2025/12/24/rakesh-roshan-angry-on-kinnar-2025-12-24-12-54-16.jpg)
Rakesh Roshan Angry on Kinnar
Rakesh Roshan Angry on Kinnar: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन ने 23 दिसंबर को मुंबई में ऐश्वर्या सिंह के साथ शादी रचाई. शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस खास मौके पर ऋतिक रोशन, उनके बेटे ऋहान और ऋदान, साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी डांस करते नजर आई. वहीं इस दौरान एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो राकेश रोशन का है. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
#HrithikRoshan's Father Rakesh Roshan Appeared Upset as Kinners Arrived To Seek Blessings During a Family Wedding Celebration 😱 pic.twitter.com/dSJQ7OEMzX
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) December 23, 2025
नए नवेले जोड़े को किन्नरों ने दी बधाई
बता दें कि ईशान रोशन, मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं. राजेश रोशन और राकेश रोशन सगे भाई हैं, इस रिश्ते से ऋतिक रोशन और ईशान फर्स्ट कजिन होते हैं. वहीं शादी के बाद जब नया-नवेला जोड़ा परिवार के साथ घर पहुंचा, तो गेट पर किन्नरों ने उन्हें रोककर बधाई दी. इसी दौरान कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें राकेश रोशन किन्नरों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उनके हाव-भाव को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स यह कयास लगा रहे हैं कि वे नाराज नजर आ रहे थे. कुछ देर बाद दूल्हा ईशान रोशन और राजेश रोशन भी वहां दिखाई देते हैं.
वहीं वायरल हो रही एक और वीडियो में दुल्हन ऐश्वर्या सिंह लहंगे में बस से उतरकर घर की ओर बढ़ती नजर आती हैं, तभी किन्नर उन्हें रोककर नजर उतारते और बधाई देते दिखाई देते हैं. इन वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ यूजर्स ने किन्नरों द्वारा बधाई देने की परंपरा पर सवाल उठाए, जबकि कुछ ने इसे जबरन पैसे मांगने से जोड़कर देखा. वहीं, कई लोगों ने सरकार से ऐसे मामलों पर नियंत्रण की मांग भी की.
बालों को लेकर भी हुई चर्चा
इसके अलावा, कुछ यूजर्स का ध्यान राकेश रोशन, राजेश रोशन और ईशान रोशन के गंजेपन पर भी गया. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में ऋतिक रोशन के घने बालों को लेकर भी टिप्पणियां कीं, जिस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि रोशन परिवार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: पहले रणवीर अब 'Dhurandhar' अक्षय खन्ना ने भी ठुकराई फिल्म, 'Drishyam 3' में नजर नहीं आएंगे एक्टर?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us