/newsnation/media/media_files/2025/12/24/akshaye-khanna-2025-12-24-11-57-41.jpg)
Akshaye Khanna Photograph: (Pen Studios)
Akshaye Khanna Drishyam 3: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और तब से ही ये फिल्म तहलका मचा रही है. फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे कलाकार अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं और सभी स्टार्स इस समय फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे है. इस बीच अक्षय खन्ना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने अजय देवगन की 'दृश्यम 3' (Drishyam 3) छोड़ने का फैसला लिया है.
अक्षय खन्ना ने क्यों छोड़ी 'दृश्यम 3'?
इस समय सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) छाए हुए है. हर ओर बस एक्टर की ही चर्चा हो रही है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि अक्षय ने 'दृश्यम 3' (Drishyam 3) छोड़ दी है. बॉलीवुड मशीन की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय का फिल्म निर्माताओं के साथ फाइनेंसियल और क्रिएटिव मतभेद हो गया, जिस वजह से उन्होंने खुद को फिल्म से बाहर कर लिया है. रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि 'धुरंधर' की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस में बढ़ोतरी करने की मांग की,जिस वजह से निर्माताओं के साथ उनकी बात नहीं बन पाईं.
'दृश्यम 3' की हुई थी अनाउंसमेंट
'दृश्यम 3' से अक्षय खन्ना के बाहर होने की खबरों ने एक्टर के फैंस को निराश कर दिया है. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इसे लेकर कई खबर नहीं आई है. वहीं, हाल ही में 'दृश्यम 3' की अनाउंसमेंट की गई थी, जिसमें बताया गया था कि फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा आपको बता दें कि अक्षय खन्ना से पहले धुरंधर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेकर भी खबर सामने आई है कि एक्टर ने फिल्म डॉन 3 से किनारा कर लिया. एक्टर का कहना है कि वो बैक टू बैक गैंगेस्टर वाला रोल प्ले नहीं करना चाहते.
ये भी पढ़ें- Don 3: अब 'डॉन' नहीं बनेंगे रणवीर सिंह? धुरंधर की सक्सेस के बाद एक्टर ने ठुकराई फिल्म
ये भी पढ़ें- 'Dhurandhar' से लेकर 'Avatar 3' तक, जानें बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छाप रही ये फिल्में
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us