नहीं रहे ये दिग्गज एक्टर, दिल का दौरा पड़ने की वजह से गई जान, इंडस्ट्री में पसरा मातम

Actor Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक मशहूर अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Actor Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक मशहूर अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-Mar-2025-04-24-PM-1872

नहीं रहे ये दिग्गज एक्टर

Actor Passed Away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता राकेश पांडे का निधन हो गया है. खबरों की माने तो 77 साल की उम्र में राकेश पांडे का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है. एक्टर के निधन की खबर सामने आने के बाद बाॅलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक में शोक की लहर दौड़ गई है. 

अस्पताल में ही तोड़ दिया दम

Advertisment

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात 3.00 बजे अचानक उनके सीने में दर्द उठी, जिसके बाद उन्हें फौरन पास के अरोग्यनिधि अस्पता में भर्ती करवाया गया. हालत नाजुक होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. मगर सुबह तक उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और उन्होंने शुक्रवार की सुबह 8.50 बजे नींद में ही दम तोड़ दिया. उनकी मौत की वजह दिल का दौरा ही बताई जा रही है. वहीं निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार शास्त्री नगर श्मशान घाट में परिवार और करीबी परिचितों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

बता दें कि राकेश पांडे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1969 की फिल्म सारा आकाश से की थी. बसु चटर्जी की यह मूवी उनकी पहचान बनी और इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. इसके बाद राकेश कई पॉपुलर हिंदी फिल्मों में नजर आए, जिसमें 'मेरा रक्षक', 'यही है जिंदगी', 'वो मैं नहीं', 'दो राहा' और 'ईश्वर का नाम शामिल है. बाद के वर्षों में उन्होंने ‘देवदास’ (2002), ‘दिल चाहता है’ (2001), ‘लक्ष्य’ (2004) और ‘ब्लैक’ (2005) जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

कई टीवी शोज का भी रहे हिस्सा

बाॅलीवुड के अलावा राकेश भोजपुरी और टीवी में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं. भोजपुरी में उन्होंने 'बलम परदेसिया' और 'भैया दूज' जैसी हिट फिल्में की है. वहीं बात टीवी शोज की करे तो उन्होंने ‘छोटी बहू’, ‘दहलीज’ और ‘भारत एक खोज’ (1988) जैसे लोकप्रिय शोज में काम किया है. 
वहीं लंबे समय तक एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने साल 2017 में कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ के साथ कमबैक किया, जो उनके अभिनय के प्रति अटूट जुनून को दर्शाता है. उन्होंने ‘हुरदंग’ (2022) और वेब सीरीज ‘द लॉयर्स शो’ में भी भूमिकाएं निभाईं.

ये भी पढ़ें- रेमो डिसूजा के घर का कोना-कोना है आलीशान, यहां देखें उनके खूबसूरत आशियाने की तस्वीरें

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें bollywood latest news rakesh pandey Rakesh Pandey Passed Away Rakshe Pandey Movies veteran actor rakesh pandey
Advertisment