/newsnation/media/media_files/2025/08/02/rajnikanth-junior-fans-bad-news-they-will-not-watch-actor-film-coolie-know-why-2025-08-02-18-55-16.jpg)
Coolie Censored with A Certificate
Coolie Censored with A Certificate: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. वहीं अब फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है, लेकिन एक खास शर्त के साथ. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है वो शर्त?
नाबालिग फैंस को झटका
आपको बता दें कि फिल्म ‘कुली’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने ‘A’ (एडल्ट) सर्टिफिकेट दिया है. इसका मतलब है कि 18 साल से कम उम्र के दर्शक ये फिल्म थिएटर में नहीं देख पाएंगे. बता दें, 'A' सर्टिफिकेट आमतौर पर उन फिल्मों को दिया जाता है जिनमें अत्यधिक हिंसा, गहरे डार्क एलिमेंट्स या एडल्ट थीम्स होती है. ऐसे में रजनीकांत के जूनियर फैंस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है.
पहले भी मिल चूका है 'A' सर्टिफिकेट
वहीं रजनीकांत की फिल्मों को पहले भी 'A' सर्टिफिकेट मिल चुका है. इन फिल्मों में ‘पुदुक्काविधाई’ (1982), ‘रंग’ (1982), ‘नान सिगप्पु मनिथन’ (1985) शामिल हैं. हालांकि, ये फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज के करियर की पहली फिल्म है जिसे ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है. इससे पहले उनकी सभी फिल्में जैसे ‘कैथी’, ‘मास्टर’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ को यू/ए सर्टिफिकेट मिला था.
‘कुली’ की स्टार कास्ट
आपको बता दें कि फिल्म ‘कुली’ को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है और ये सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है. वहीं फिल्म में एक दमदार स्टारकास्ट देखने को मिलेगी. बता दें, फिल्म में रजनीकांत के अलावा, नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर, रेबा मोनिका जॉन जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी हैं.
‘वॉर 2’ से होगी सीधी टक्कर
वहीं ‘कुली’ की रिलीज 14 अगस्त को है, और इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला होगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ से. फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. दोनों फिल्मों के बीच की ये भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त होने वाली है.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर? यहां जानिए पूरी डिटेल्स