Bhool Chuk Maaf New Release Date: इन दिनों राजकुमार राव और वामिका गब्बी अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. इसके बाद खबर आई कि फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. मेकर्स ने फिल्म को 16 मई को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया था. वहीं अब सामने आई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, फिल्मे के मेकर्स ने एक बार फिर 'भूल चूक माफ' को थिएटर्स में रिलीज करने के मन बना लिया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म को आप अब कितनी तारीख को देख सकते हैं?
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
दरअसल, राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' को जब सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया, तो ये बात
पीवीआर आइनॉक्स को ठीक नहीं लगी. पीवीआर आइनॉक्स ने मैडॉक फिल्म्स के इस फैसले को कोर्ट में टारगेट कर दिया था. जी हां, पीवीआर चैन ने मैडॉक फिल्म्स से लगभग 60 करोड़ रुपये का जुर्माना भी मांगा था. अब पीवीआर आइनॉक्स और मैडॉक फिल्म्स के बीच चीजें ठीक हो गई हैं. वहीं अब इस फिल्म को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 23 मई का दिन चुना है.
फिल्म का इंतजार कर रहे हैं फैंस
आपको बता दें कि मैडॉक फिल्म्स द्वारा 'भूल चूक माफ' का प्रमोशन 15 मई से शुरू किया जाएगा. वहीं कुछ समय पहले इल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो लोगों को खूब पसंद आया था. ऐसे में अब फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन सहित कई कलाकार हैं.
ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने आवारा कुत्तों के साथ गंदी हरकत करने की दी थी सलाह, लोगों ने किया जमकर ट्रोल, अब दी सफाई