Actor Had Given Advice To Hit Stray Dogs: इन दिनों बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर विवादों में घिरे हुए हैं. जी हां, उनका एक व्हाट्सऐप मैसेज इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें उन्होंने आवारा कुत्तों को लेकर एक बात लिखी थी, जिसके बाद उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, एक्टर ने आवारा कुत्तों को मारने की धमकी दी थी. वायरल चैट में वो कहते हैं कि जो लोग इन कुत्तों को पसंद करते हैं, वो इन्हें अपने घर ले जाएं, वरना अंजाम बुरा होगा. उन्होंने कथित तौर पर लिखा कि अगर बात बढ़ी तो वो हॉकी स्टिक से इन कुत्तों को मार सकते हैं. वहीं अब एक्टर ने इसपर अपनी सफाई दी है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
एक्टर ने अब दी सफाई
आपको बता दें कि हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम टीनू आनंद है. उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा, 'मेरी बेटी की हाथ की कलाई टूट गई है और एक महीने से उसका इलाज चल रहा है. इसमें 90 हजार रुपये का खर्चा आया.' टीनू ने बताया कि उनकी सोसायटी में उनकी बेटी के पेट डॉग पर 3 आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया था. अपने पालतू कुत्ते को बचाते हुए वो गिर गई और उसकी कलाई टूट गई.
एक्टर ने कहा, 'मुझे उन डॉग लवर्स से बात करनी है. अगर वो उन कुत्तों से इतना प्यार करते हैं, उन्हें खाना खिलते हैं और उनकी देखभाल करते हैं तो उनपर लगाम क्यों नहीं लगाते. मैं 80 साल का हूं अगर कुत्ते मुझपर अटैक करेंगे तो मेरे पास खुद को बचाने का हर अधिकार है. मेरा ये मतलब था. लोगों को ये समझना चाहिए मैंने कुत्तों पर हमला करने के लिए नहीं खुद को बचाने के लिए कहा था. ये मेरा पूरा हक है.'
ये भी पढ़ें: 'जिंदगी खतरे में है', दो पत्नियों वाले Armaan Malik को लगातार मिल रही धमकियां, सरकार से की ये मांग