/newsnation/media/media_files/2025/05/23/E62e0O9cGDUrrlTlTsZ9.jpg)
Bhool Chuk Maaf X Review
Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर खत्म हुआ. दरअसल, इस फिल्म की रिलीज को लेकर कई दिनों से कंफ्यूजन चल रही थी कि ये ओटीटी या थिएटर्स में रिलीज होगी. हालांकि अब ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं एक्स पर फिल्म को लेकर पब्लिक क्या कह रही है.
भूल चुक माफ को लेकर लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
बीते कई दिनों से राजकुमार और वामिका फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, जिसमें रंजन नाम के शख्स की जिंदगी में एक दिन बार-बार आ जाता है. ऐसे में अब फिल्म को देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू शेयर कर रहे हैं.
एक्स पर रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, एक मजेदार और बहुत इमोशनल सफर है भूल चूक माफ. ये फिल्म बहुत अच्छे से बनाई गई है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है इसकी सादा और दिल छू लेने वाली कहानी. वामिका गब्बी ने अच्छा काम किया है, लेकिन राजकुमार राव हमेशा की तरह कमाल के लगे हैं. Maddock Films के पास एक और हिट फिल्म है. इसे जरूर देखें और मजा लें. शानदार फिल्म है.
A hilarious and super emotional ride #Bhoolchukmaaf is a well made film. The simple story is the biggest strength of the film #WamiqaGabbi is good but @RajkummarRao is outstanding as usual. Maddock has another winner up their sleeves. Watch it and enjoy. Brilliant. pic.twitter.com/Zk2Nz4hs7V
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) May 22, 2025
वहीं एक ने लिखा, टाइमपास. कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद यह मनोरंजक नहीं है, लेकिन यह एक बार देखने लायक अच्छी फिल्म है. इस तरह से तमाम लोग इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
#BhoolChukMaafFirstReview 3/5⭐
— Zohaib Shah 🇵🇰 (@Zohaib4Sweety) May 3, 2025
𝗧𝗶𝗺𝗲𝗽𝗮𝘀𝘀
"Despite being a Comedy movie it's not Entertaining but, It's a good one-time-watchable movie."#BhoolChukMaaf (#BhoolChukMaafReview)#RajkummarRao, #WamiqaGabbi & #KaranSharma... pic.twitter.com/VRa3ztKMlz
Bhul Chuk Maaf... Has Maddock Films Become Overconfident?
— Bipin Singh (@bipinsinghreal) May 23, 2025
Raghubir Yadav genuinely feels like the real hero of this film.
Rajkummar Rao and Wamiqa Gabbi, in comparison, seem dull and unimpressive next to him. Despite being the leads, they fail to leave a lasting impression.…
#OneWordReview...#BhoolChukMaaf: HEARTWARMING.
— Ravi Vishwakarma (@Rvish_06) May 23, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️
Critical Reception
Performances: Rajkummar Rao's portrayal of Ranjan has been widely praised for his comedic timing and depth. Wamiqa Gabbi's performance has received mixed reviews; some critics found her portrayal pic.twitter.com/fpAW1N4Rt6
ये भी पढ़ें: 'मैं धज्जियां उड़ा दूंगा', Suniel Shetty ने बेटे अहान को लेकर बॉलीवुड को दी खुलेआम धमकी