राजकुमार राव वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' हिट या फ्लॉप? लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए रिव्यू

Bhool Chuk Maaf X Review: फिल्म भूल चूक माफ आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तो आइए आपको बताते हैं एक्स पर फिल्म को लेकर पब्लिक क्या कह रही है.

Bhool Chuk Maaf X Review: फिल्म भूल चूक माफ आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तो आइए आपको बताते हैं एक्स पर फिल्म को लेकर पब्लिक क्या कह रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rajkummar Rao  Wamiqa Gabbi film Bhool Chook Maaf  hit or flop know here twitter review

Bhool Chuk Maaf X Review

Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर खत्म हुआ. दरअसल, इस फिल्म की रिलीज को लेकर कई दिनों से कंफ्यूजन चल रही थी कि ये ओटीटी या थिएटर्स में रिलीज होगी. हालांकि अब ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं एक्स पर फिल्म को लेकर पब्लिक क्या कह रही है.

Advertisment

भूल चुक माफ को लेकर लोगों ने दिए अपने रिएक्शन 

बीते कई दिनों से राजकुमार और वामिका फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, जिसमें रंजन नाम के शख्स की जिंदगी में एक दिन बार-बार आ जाता है. ऐसे में अब फिल्म को देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू शेयर कर रहे हैं.

एक्स पर रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, एक मजेदार और बहुत इमोशनल सफर है भूल चूक माफ. ये फिल्म बहुत अच्छे से बनाई गई है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है इसकी सादा और दिल छू लेने वाली कहानी. वामिका गब्बी ने अच्छा काम किया है, लेकिन राजकुमार राव हमेशा की तरह कमाल के लगे हैं. Maddock Films के पास एक और हिट फिल्म है. इसे जरूर देखें और मजा लें. शानदार फिल्म है. 

वहीं एक ने लिखा, टाइमपास. कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद यह मनोरंजक नहीं है, लेकिन यह एक बार देखने लायक अच्छी फिल्म है. इस तरह से तमाम लोग इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 'मैं धज्ज‍ियां उड़ा दूंगा', Suniel Shetty ने बेटे अहान को लेकर बॉलीवुड को दी खुलेआम धमकी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Rajkummar Rao latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Vamika Gabbi Wamiqa Gabbi Actor Rajkumar Rao Bhool Chuk Maaf Film bhool chuk maaf release Bhool Chuk Maaf Release in Theaters Bhool Chuk Maaf X Review
      
Advertisment