/newsnation/media/media_files/2025/11/15/rajkummar-rao-patralekha-shared-blessed-with-baby-girl-share-post-and-celebrate-this-day-2025-11-15-11-58-35.jpg)
rajkummar rao / patralekha Photograph: (Instagram)
Rajkummar-Patralekha Blessed With Baby Girl: बॉलीवुड के प्यारे कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आखिरकार खुशियों ने दस्तक दे दी है. दोनों स्टार्स ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह पर माता-पिता बने और ये खुशी उन्होंने 11 नवंबर की सुबह-सुबह अपने फैंस के साथ शेयर की. जैसे ही कपल ने बेटी के जन्म की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार शुरू हो गई. खास बात ये है कि ये खुशी राजकुमार राव और पत्रलेखा के लिए मैरिज एनिवर्सरी पर हुआ, जिससे ये दिन दोनों स्टार्स के लिए और भी खास बन गया.
राजकुमार-पत्रलेखा बने मम्मी पापा
कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पहली बार जुलाई में फैन्स को दी थी, जब उन्होंने फूलों से सजा एक प्यारा सा पालना शेयर किया था, जिस पर लिखा था, 'बेबी ऑन द वे' उस समय भी राजकुमार ने अपनी खुशी खुले दिल से जताई थी. अब जब कपल एक नन्हीं परी के मम्मी-पाप बन गए हैं, तो उनके दोस्त और इंडस्ट्री के साथी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, वरुण धवन ने मजेदार अंदाज में लिखा, 'क्लब में आपका स्वागत है दोस्तों. भारती सिंह के साथ कई बड़े सेलेब्स ने कमेंट कर कपल को दुआएं दी.
राजकुमार एक शानदार पिता
राजकुमार और पत्रलेखा ने साल 2021 में बेहद खूबसूरत और रॉयल शादी की थी. फैंस ने दोनों स्टार्स के लुक को काफी सराहा था. वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने बताया था कि, बच्चा आने के बाद वो पति और बच्चे के साथ न्यूज़ीलैंड के साउथ पार्ट की ट्रिप पर जाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने मजाक में कहा था कि शायद वो बंजी जंपिंग भी कर लें या फिर कोई और एडवेंचर. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि पिछली बार जब वो न्यूज़ीलैंड गई थीं, तब वो प्रेग्नेंट थीं और उसी दौरान उन्हें महसूस हुआ था कि राजकुमार एक शानदार पिता साबित होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: 'धरम जी..मेरे पिता हैं', धर्मेंद्र की हेल्थ पर बोले सलमान खान कहा- 'वो जल्द ठीक हो जाएंगे'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us