Maalik Trailer Out: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म मालिक को लेकर चर्चा में बने हुए थे. जब से ही फिल्म से राजकुमार राव का लुक सामने आया था, तब से ही एक्टर के फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया, जिसमें राजकुमार रावा को वो रूप देखने को मिला है, जिसे अब से पहले किसी ने नहीं देखा था. कॉमेडी, ड्रामा और हॉरर के बाद में मालिक के जरिए पहली बार राजकुमार दर्शको को अपना गुंडाराज दिखाने वाले हैं.
‘मालिक’ का दमदार ट्रेलर
मालिक के ट्रेलर की शुरुआत होती है कुछ इंटेंस सीन के साथ जहां कई सारे पुलिस वाले अपनी बंदूकें ताने दिख रहे हैं. पीछे से डायलॉग सुनाई देती है, 'एक मजबूर बाप का बेटा हो तो जो नहीं हो, वो बनने की कोशिश मत करो.' इसके बाद अगला डायलॉग है, 'हम मजबूर बाप का बेटा हैं किस्मत थी हमारी और आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा, ये किस्मत है आपकी.' इसके बाद राजकुमार राव के गैंगस्टर बनने के पीछे की कहानी दिखाई गई है. ट्रेलर में गोलियों की बौछार और जमकर खून-खराबा दिखाया है. ट्रेलर में एक जगह राजकुमार राव कहते हैं 'इतना गोली मारो, जितना परदेश के इतिहास में आज तक न चला हो.' ये सुनकर फैंस इंप्रेस हो गए हैं.
राजकुमार राव को गैंगस्टर लुक
'मालिक' में राजकुमार राव के गैंगस्टर लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है. वो एक निर्दयी गैंगस्टर बने हैं, जो डर और हिंसा से लोगों को काबू में रखता है. उनकी एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी और एक्शन बेहद ही शानदार है. फिल्म में उनकी पत्नी का रोल एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने निभाया है. फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है. मालिक 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- National Doctor's Day: इन स्टार्स के पास है डॉक्टर की डिग्री, लिस्ट में 2 साउथ हीरोइनों का भी नाम