Maalik Vs Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स राजकुमार राव और विक्रांत मैसी की लेटेस्ट फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जी हां, रिलीज से पहले ही इन फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ था. वहीं अब जब ये फिल्में बड़े पर्दे पर आ चुकी हैं, तो फैंस भी थिएटर में पॉपकॉर्न के साथ इनका लुत्फ उठा रहे हैं. दोनों फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ गए हैं. तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं इन इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
'मालिक' की ओपनिंग शानदार
आपको बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 12.86% रही. वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 6.65%, दोपहर के शो 11.12%, शाम के शो 11.78% और रात के शो 21.88% रहे. मूवी में राजकुमार राव को गैंगस्टर की भूमिका में देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. बता दें, फिल्म में राजकुमार राव एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शकों ने खासा सराहा है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/12/eryrt-2025-07-12-11-55-53.jpg)
'आंखों की गुस्ताखियां' की धीमी शुरुआत
दूसरी ओर, विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शुरुआत धीमी रही. पहले दिन फिल्म ने 0.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म की औसत हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.92% रही. वहीं फिल्म के शोज की बात करें तो सुबह के शो 5.87%, दोपहर के शो 9.43%, शाम के शो 8.62% और रात के शो 15.77% रहे. हालांकि फिल्म को सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और विक्रांत मैसी की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/12/drtyrt-2025-07-12-11-56-26.jpg)
वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो, ‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. साथ ही बता दें, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से शनाया कपूर ने अपना फिल्मी डेब्यू किया है. विक्रांत और शनाया की जोड़ी को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: अंडरवॉटर फोटोग्राफर है ये एक्टर, भारत में आर्म रेसलिंग को भी किया पुनर्जीवित, फिर एक एक्सीडेंट ने बदली जिंदगी