/newsnation/media/media_files/2025/07/11/parvin-dabas-2025-07-11-13-31-15.jpg)
Photo Credit- @dabasparvin
Actor Birthday Special: फिल्म खोसला का घोंसला, 'माई नेम इज खान' में नजर आने वाले एक्टर परवीन डबास 12 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन (Parvin Dabas Birthday) मना रहे हैं. आज भले ही एक्टर एक्टिंग में कम नजर आते हैं, लेकिन उन्हें फैंस आज भी याद करते हैं. परवीन डबास ने साल 1999 में फिल्म 'दिललगी'(Dillagi) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके अलावा परवीन ‘तपिश’, ‘सिर्फ’, ‘जल परी’, ‘रागिनी एमएमएस2’ में नजर आए. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर होने के साथ-साथ प्रवीण एक बेहतरीन बिजनेसमैन भी हैं.
एक्टर ही नहीं, बिजनेसमैन भी हैं परवीन
परवीन डबास एक एक्टर होने के अलावा एक बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने भारत में आर्म रेसलिंग का परिचय करवाया था. वैसे तो साल 1977 में भारतीय आर्म रेसलिंग फेडरेशन का गठन किया गया था. लेकिन परवीन डबास और उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) ने इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए 2023 में प्रो पंजा लीग (Pro Panja League) की शुरुआत की, जिसने भारत में आर्म रेसलिंग को एक नए स्तर पर पहुंचाया. इतना ही नहीं, परवीन एक ट्रेंड स्कूबा ड्राइवर और अंडरवाटर फोटोग्राफर भी हैं.
एक एक्सीडेंट ने बदली जिंदगी
पिछले साल परवीन डबास का 21 सितंबर को एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था. जिसने उकी जिंदगी बदल दी. एक्टर को ICU में रखा गया था. एक्टर के पत्नि प्रीति झंगियानी ने बताया था कि उनके चेहरे और सिर पर गंभीर चोट लगी थी. बाद में एक्टर की हालत ठीक हो गई थी. लेकिन तब से ही परवीन एक्टिंग में कम नजर आ रहे हैं. उन्होंने कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम किया था. आखिरी बार डबास को ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ में दिखा गया था. इन दिनों एक्टर अपने प्रो पंजा लीग को लेकर फोकस है और उसी पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- श्री श्री रविशंकर का रोल प्ले करने के लिए एक्साइटेड हैं विक्रांत मैसी, 'White' की शूटिंग को लेकर कही ये बात