'मौका मिलेगा तो मैं', पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खौला राजकुमार राव का खून, जानिए एक्टर ने क्या कहा?

Rajkummar Rao on Pahalgam terror attack : राजकुमार राव ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. जानिए एक्टर ने क्या कहा है.

Rajkummar Rao on Pahalgam terror attack : राजकुमार राव ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. जानिए एक्टर ने क्या कहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-07T122036.773

पहलगाम हमले पर क्या बोले राजकुमार राव?

Rajkummar Rao on Pahalgam terror attack: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल चूक माफ' (Bhool Chuk Maaf) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) भी है. हाल ही में फिल्म का चौथा गाना 'टिंग लिंग सजना' (Ting Ling Sajna) रिलीज किया गया है, जो आइटम सॉन्ग है. इस गाने में डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से हर किसी को हौरान कर दिया है.  इस गाने में राजकुमार राव संग धनश्री की केमिस्ट्री और डांस मूव्स सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. जल्द ही 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Advertisment

पहलगाम हमले पर क्या बोले राजकुमार राव?

वहीं फिल्म की रिलीज से पहले राजकुमार राव फिल्म के प्रमोशन के लिए कई समारोह में शामिल होकर इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.  इसी दौरान एक्टर ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. राजकुमार राव ने इस हमले पर अपना दुख जताते हुए कहा कि ‘पूरा देश, एक राष्ट्र के तौर पर बहुत दुखी है.  पहलगाम में हुआ हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था और जो कुछ हुआ उससे हम सभी बहुत गुस्से में हैं. मुझे उम्मीद है कि ऐसा कभी किसी के साथ ना हो. इस हमले में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया उनके साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है.’ हालांकि, देर रात  'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओक में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उनसे पहलगाम हमले का बदला ले लिया है, जिसका इंतजार हर एक भारतीयों को बहुत दिन से था.

कश्मीर को लेकर कही ये बात

वहीं इस बातचीत के दौरान आगे राजुकमार राव ने जम्मू कश्मीर जाने की इच्छा जताते हुए कहा कि, ‘कश्मीर को सुरक्षित बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई है और बहुत सारा पर्यटन फिर से शुरू हो गया है. मेरे जानने वाले कई लोग वहां गए और उन्होंने हमें बताया कि यह बहुत सुंदर और सुरक्षित है. मैं वहां जरूर जाना चाहूंगा, मुझे जब भी मौका मिलेगा.’ बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' 09 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा अहम किरदार में हैं. 

ये भी पढ़ें- 'मुसलमानों को नहीं रखते', कश्मीरी मुस्लिम का नाम सुन इस एक्टर को घर देने से किया इंकार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Rajkumar Rao latest entertainment news Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Pahalgam Kashmir Operation Sindoor
      
Advertisment