'मुसलमानों को नहीं रखते', कश्मीरी मुस्लिम का नाम सुन इस एक्टर को घर देने से किया इंकार

Kashmiri Muslim Actor: इस समय एक टीवी एक्टर सुर्खियों में आ गया है, उन्होंने बताया कि कश्मीरी होने की वजह से उन्हें मुंबई में घर ढूंढ़ने में बहुत दिक्कतें हुईं. आइए आपको बताते हैं इनका नाम.

Kashmiri Muslim Actor: इस समय एक टीवी एक्टर सुर्खियों में आ गया है, उन्होंने बताया कि कश्मीरी होने की वजह से उन्हें मुंबई में घर ढूंढ़ने में बहुत दिक्कतें हुईं. आइए आपको बताते हैं इनका नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
aly gon was refused house after hearing  name Kashmiri Muslim people said We dont keep Muslims......

Kashmiri Muslim Actor

Kashmiri Muslim Actor: पहलगाम में हुए आतंकि हमले का बदला भारत ने ले लिया है. जी हां, 7 मई 2025 को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. भारतीय सेना और वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. ऐसे में पूरा देश भारतीय सेना की सराहना कर रहा है. इसी बीच एक टीवी एक्टर सुर्खियों में आ गया है, उन्होंने बताया कि कश्मीरी होने की वजह से उन्हें मुंबई में घर ढूंढ़ने में बहुत दिक्कतें हुईं.

Advertisment

ये हैं वो एक्टर

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि टीवी के जाने माने एक्टर अली गोनी हैं. हाल ही में अली ने बताया कि उन्हें मुंबई में घर ढूंढ़ने में बहुत दिक्कतें हुईं. अली ने कहा कि कश्मीरी मुस्लिम होने की वजह से घर ढूंढ़ते वक्त उन्हें भेदभाव झेलना पड़ा. आइए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

अली गोनी को घर ढूंढ़ने में हुई दिक्कत

हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए अली गोनी ने कहा, 'कश्मीरी होने की वजह से मैंने कभी भी इंडस्ट्री में भेदभाव नहीं झेला. हालांकि, घर ढूंढ़ते वक्त बहुत झेला. आज भी होता है. जैस्मिन और मैं घर ढूंढ़ रहे थे, लेकिन बहुत लोगों ने हमें रिजेक्ट कर दिया और कहा कि हम मुस्लिम को घर नहीं देते. ज्यादातर लोग बुजुर्ग थे.'

स्ट्रगल को लेकर बोले अली

इसके अलावा एक्टर ने अपनी जर्नी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'स्ट्रगल है, हर जगह होता है. लेकिन शोविज में हमें बहुत निराशा हाथ लगती है. ऑडिशन प्रोसेस के साथ ही हमें बहुत चैलेंजेस झेलने पड़ते हैं. अब सोशल मीडिया के जमाने में लोग रील्स बनाकर फेमस हो जाते हैं. जब कास्टिंग डायरेक्टर हमारी कास्टिंग अवॉइड करते हैं तो हमें शक होता है. यंग एक्टर्स को पता नहीं ही नहीं है कि ऑडिशन क्या है. मुझे इंडस्ट्री के लोगों से सपोर्ट मिला. खासतौर पर एकता कपूर ने बालाजी के शोज में लिया. स्ट्रगल कभी भी खत्म नहीं होने वाला है.'

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: रजनीकांत से लेकर अल्लू अर्जुन तक, इन साउथ स्टार्स ने की 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें aly goni aly goni and jasmin bhasin Aly Goni Video jasmin bhasin and aly goni Operation Sindoor
      
Advertisment