/newsnation/media/media_files/2025/05/07/WPhSKRcVy0DgBIv01WUc.jpg)
South Stars on Operation Sindoor
South Stars on Operation Sindoor: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने मुंह तोड़ जवाब दे दिया है. जी हां, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया है. आपको बता दें कि इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. ऐसे में जैसे ही इस एयर स्ट्राइक के बारे में जैसे ही सबको पता चला, तब से ही भारत में जश्न का माहौल है और आम जनता से लेकर कई बड़े सेलेब्स जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं. वहीं साउथ स्टार्स भी पोस्ट शेयर कर इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
रजनीकांत ने क्या कहा?
आपको बता दें कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट पर 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाने के लिए भारतीय सेना की सराहना की है. उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी का जिक्र किया और इस देश की एकता के बारे में बात की. थलाइवा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'फाइटर की लड़ाई शुरू हो गई है... मिशन पूरा होने तक कोई रोक नहीं! पूरा देश आपके साथ है. #ऑपरेशन सिंदूर जय हिंद.'
The fighter's fight begins...
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 7, 2025
No stopping until the mission is accomplished!
The entire NATION is with you. @PMOIndia@HMOIndia#OperationSindoor
JAI HIND 🇮🇳
इन स्टार्स ने दिए रिएक्शन
रजनीकांत के साथ-साथ साउथ के कई अन्य सुपरस्टार्स ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन दिया है. इसमें पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन और पद्म विभूषण से सम्मानित चिरंजीवी का नाम भी शामिल है.
अल्लू अर्जुन की पोस्ट
अल्लू अर्जुन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'न्याय मिले. जय हिंद #ऑपरेशन सिंदूर.'
May justice be served . Jai Hind 🇮🇳 #OperationSindoorpic.twitter.com/LUOdzZM8Z5
— Allu Arjun (@alluarjun) May 7, 2025
चिरंजीवी ने भी शेयर किया पोस्ट
वहीं साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जय हिंद'.
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/GUyTShnx4H
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) May 7, 2025
ये भी पढ़ें: 'धर्म पूछकर गोली मारी, अब कीमत चुकाओगे', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टीवी सेलेब्स ने लगाए 'जय हिंद' के नारे