/newsnation/media/media_files/2025/05/08/7aatCe2PErHRkXnS8oFt.jpg)
Rajkumar Rao film Bhool Chuk Maaf will not released in theaters
Bhool Chuk Maaf Release: इन दिनों राजकुमार राव और वामिका गब्बी अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो गई थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की है. जी हां, बता दें कि अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं की जाएगी. चलिए हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म को आप अब कहां देख सकते हैं?
अब यहां पर रिलीज होगी फिल्म
दरअसल, अब 'भूल चूक माफ' फिल्म को मेकर्स ने सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. आपको बता दें कि अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 16 मई को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. वहीं मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की वजह भी बताई है.
मेकर्स ने शेयर किया ये पोस्ट
बता दें, फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, 'हाल ही की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने 16 मई को प्राइम वीडियो पर दुनियाभर में अपनी फैमिली एंटरटेनर, भूल चूक माफ को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है. हालांकि हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मानाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है. जय हिंद.'
फैंस ने की मेकर्स की तारीफ
अब ऐसे में फैंस मेकर्स के इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही इस पोस्ट पर कमैंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये मेकर्स का शानदार और सेंसिबल फैसला है. वहीं एक दूसरे ने लिखा, धन्यवाद maddockfilms और ये अच्छी बात है कि आपने हमारे देश के बारे में सोचा जो इस फिल्म का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा हैं विराट कोहली से नाराज? एक्ट्रेस ने पति संग सरेआम की ऐसी हरकत, तो यूजर्स ने उठाए सवाल