/newsnation/media/media_files/2025/07/18/rajkumar-rao-celebrating-baby-moon-with-wife-patralekha-liplock-photo-viral-2025-07-18-11-46-02.jpg)
Rajkummar Rao Patralekha Babymoon Pics Viral
Rajkummar Rao Patralekha Babymoon Pics Viral: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस पत्रलेखा इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रहे हैं. जी हां, ये स्टार कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है. बता दें कि बीते हफ्ते दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी. वहीं अब ये कपल न्यूजीलैंड में अपना बेबीमून मना रहा है, जिसकी रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
पूल में दिखी कपल की खास केमिस्ट्री
आपको बता दें कि पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबीमून की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वो और राजकुमार राव स्विमिंग पूल में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. वहीं प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है. इस दौरान पत्रलेखा ऑरेंज मोनोकिनी में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. एक और तस्वीर में दोनों पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं, जबकि एक दूसरी फोटो रोमांटिक फोटो में वो पानी में एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं इन खूबसूरत पलों को शेयर करते हुए पत्रलेखा ने कैप्शन में लिखा, 'एक अलग तरह की लग्जरी, स्लो टाइम, सॉफ्ट स्काई और वॉर्म वाटर. वैराकेई टेरेस, तुम्हें भूलना मुश्किल होगा.'
राजकुमार और पत्रलेखा का खास ट्रैवल एक्सपीरियंस
वहीं एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पहले से पता था, इसलिए उन्होंने बोट राइडिंग, बंजी जंपिंग और स्काईडाइविंग जैसी एक्टिविटीज से परहेज किया. फिर भी उन्होंने इस ट्रिप को भरपूर एंजॉय किया. वहीं राजकुमार राव ने कहा, 'हम दोनों ट्रैवलिंग के शौकीन हैं, और ये ट्रिप हमारे अब तक के सबसे यादगार एडवेंचर्स में से एक रही है.'
चार साल बाद घर आने वाली है खुशखबरी
बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने नवंबर 2021 में चंडीगढ़ में शादी की थी. वहीं अब शादी के करीब चार साल बाद, 9 जुलाई 2025 को कपल ने सोशल मीडिया पर 'बेबी ऑन द वे' लिखकर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इस खुशखबरी पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी थीं.
ये भी पढ़ें: कभी 90 किलो की थी ये एक्ट्रेस, फिर ऐसे किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन