पत्रलेखा संग रोमांटिक अंदाज में बेबी मून मना रहे राजकुमार राव, लिपलॉक करते हुए तस्वीर हुई वायरल

Rajkummar Rao Patralekha Babymoon Pics Viral: इन दिनों राजकुमार राव और पत्रलेखा न्यूजीलैंड में रोमांटिक बेबीमून एंजॉय कर रह हैं, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

Rajkummar Rao Patralekha Babymoon Pics Viral: इन दिनों राजकुमार राव और पत्रलेखा न्यूजीलैंड में रोमांटिक बेबीमून एंजॉय कर रह हैं, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rajkumar Rao celebrating baby moon with wife Patralekha liplock photo viral

Rajkummar Rao Patralekha Babymoon Pics Viral

Rajkummar Rao Patralekha Babymoon Pics Viral: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस पत्रलेखा इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रहे हैं. जी हां, ये स्टार कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है. बता दें कि बीते हफ्ते दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी. वहीं अब ये कपल न्यूजीलैंड में अपना बेबीमून मना रहा है, जिसकी रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisment

पूल में दिखी कपल की खास केमिस्ट्री

आपको बता दें कि पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबीमून की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वो और राजकुमार राव स्विमिंग पूल में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. वहीं प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है. इस दौरान पत्रलेखा ऑरेंज मोनोकिनी में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. एक और तस्वीर में दोनों पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं, जबकि एक दूसरी फोटो रोमांटिक फोटो में वो पानी में एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं इन खूबसूरत पलों को शेयर करते हुए पत्रलेखा ने कैप्शन में लिखा, 'एक अलग तरह की लग्जरी, स्लो टाइम, सॉफ्ट स्काई और वॉर्म वाटर. वैराकेई टेरेस, तुम्हें भूलना मुश्किल होगा.'

राजकुमार और पत्रलेखा का खास ट्रैवल एक्सपीरियंस

वहीं एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पहले से पता था, इसलिए उन्होंने बोट राइडिंग, बंजी जंपिंग और स्काईडाइविंग जैसी एक्टिविटीज से परहेज किया. फिर भी उन्होंने इस ट्रिप को भरपूर एंजॉय किया. वहीं राजकुमार राव ने कहा, 'हम दोनों ट्रैवलिंग के शौकीन हैं, और ये ट्रिप हमारे अब तक के सबसे यादगार एडवेंचर्स में से एक रही है.'

चार साल बाद घर आने वाली है खुशखबरी

बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने नवंबर 2021 में चंडीगढ़ में शादी की थी. वहीं अब शादी के करीब चार साल बाद, 9 जुलाई 2025 को कपल ने सोशल मीडिया पर 'बेबी ऑन द वे' लिखकर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इस खुशखबरी पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी थीं.

ये भी पढ़ें: कभी 90 किलो की थी ये एक्ट्रेस, फिर ऐसे किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Rajkummar Rao latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Patralekhaa Rajkummar Rao Patralekha Babymoon Pics Viral Rajkummar Rao Patralekha
      
Advertisment