/newsnation/media/media_files/2026/01/04/rajesh-khanna-2026-01-04-18-43-58.jpg)
Rajesh Khanna
Rajesh Khanna News: राजेश खन्ना को भारतीय सिनेमा का पहला सुपरस्टार माना जाता है. 1969 से 1971 के बीच उन्होंने लगातार 17 हिट फिल्में दी थीं, जिससे फिल्म इंडस्ट्री चौंक उठी थी. हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब उनका स्टारडम कम होने लगा और करियर ढलान पर था. उसी दौर में फिल्म निर्माता आर. बाल्की ने राजेश खन्ना के साथ एक विज्ञापन शूट करने का फैसला किया, जो उनके करियर का आखिरी विज्ञापन साबित हुआ.
आर. बाल्की का दिल दहला देने वाला बयान
फिल्म निर्माता आर. बाल्की ने हाल ही में मामाज काउच यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में इस विज्ञापन की शूटिंग का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब यह विज्ञापन शूट हो रहा था, तब राजेश खन्ना की तबीयत बेहद खराब थी. बाल्की ने बताया, "राजेश खन्ना बीमार थे और हम बैंगलोर में शूटिंग कर रहे थे. उन्हें एयर एम्बुलेंस से लाया गया था. एक हाथ में IV ड्रिप लगी हुई थी और वह व्हीलचेयर पर सेट पर आए थे. वह उठते, ड्रिप हटा दी जाती और वह लगभग 45 सेकंड तक शूटिंग करते, फिर उन्हें वापस भेज दिया जाता."
आखिरी समय में राजेश खन्ना की ख्वाहिश
बाल्की ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनके पास कमर्शियल के लिए केवल 7 मिनट से भी कम की फुटेज थी. लेकिन, राजेश खन्ना ने इसे देखा और बहुत खुश हुए. उन्होंने कहा, "हम साथ में एक फिल्म करेंगे." हालांकि, यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई क्योंकि कुछ हफ्तों बाद ही राजेश खन्ना का निधन हो गया. बाल्की ने कहा, "यह एक बहुत भावुक पल था क्योंकि मैंने उन्हें बहुत कमजोर और दुबला-पतला देखा. वह जानते थे कि उनके पास ज्यादा समय नहीं है."
राजेश खन्ना का ह्यूमर और उनके आखिरी शब्द
जब आर. बाल्की ने उन्हें विज्ञापन की स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाई, तो राजेश खन्ना हंस पड़े. बाल्की ने पूछा, "क्या आपको स्क्रिप्ट समझ आ रही है?" तब राजेश खन्ना ने जवाब दिया, "आप मुझसे ये क्यों पूछ रहे हैं?" बाल्की ने कहा, "मैं ये कह रहा हूं कि आपके सारे फैंस चले गए हैं, लेकिन मेरे पास हमेशा हैवेल्स रहेगा." राजेश खन्ना मुस्कुराते हुए बोले, "बाबू मोशाय, आपको क्या लगता है कि अगर मुझमें ह्यूमर नहीं होता तो मैं सुपरस्टार बन पाता?"
परिवार से आखिरी बातचीत
राजेश खन्ना को कैंसर था और उन्होंने अपनी मौत से करीब 20 दिन पहले परिवार से कहा था कि "दवाइयां अपना काम नहीं कर रही हैं. मैं जानता हूं कि मेरा समय आ गया है." उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा था और इसके साथ ही वह लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से भी दूर थे. उन्हें किडनी और लीवर से जुड़ी समस्याएं भी थीं.
ये भी पढ़ें: नागिन फेम एक्ट्रेस सुधा चंद्रन पर आईं माता रानी, काबू पाना भी हुआ मुश्किल, वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us