Rajesh Khanna Birthday Special:
राजेश खन्ना आज भले ही हमारे बीच ना हों, लेकिन आज भी उनकी फिल्म और उनके किस्से लोगों के दिलों में है. उन्होंने अपने करियर में लगातार 17 हिट फिल्में दी थीं. उन पर लड़कियां अपनी जान छिड़कती थीं. वह अपने दौर के सबसे महंगे एक्टर थे. आज हम आपको राजेश खन्ना का एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा.
दरअसल, यह किस्सा उनकी वाइफ से जुड़ा है. उनकी मौत साल 2012 में कैंसर से हुई थी. एक्टर काफी लंबे टाइम से बीमार थे और कैंसर से जूझ रहे थे. वहीं मौत से ठीक कुछ घंटे पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया. जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने अपने करियर में स्टारडम में खूब ऊंचाइयां छूईं है. लेकिन एक समय बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं, तो बी-ग्रेड फिल्में करने के लिए मजबूर हो गए. बताया जाता है कि इस वजह से राजेश खन्ना डिप्रेशन में चले गए. कुछ साल बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई और फिर पता चला कि उन्हे कैंसर है.
15 साल छोटी थी डिंपल
डिंपल कपाड़िया फिल्म ‘बॉबी’ से सिनेमा की दुनिया में आने वाली थीं. लेकिन वो स्टारडम का स्वाद चखतीं उससे पहले ही उनकी दुनिया बदल गई. ‘बॉबी’ की रिलीज से 6 महीने पहले, मार्च, 1973 में राजेश खन्ना ने डिंपल को अपनी पत्नी बना लिया. शादी के वक्त 16 साल की डिंपल से राजेश 15 साल बड़े थे. लेकिन अपने पसंदीदा सुपरस्टार की पत्नी बनने का फैसला डिंपल के लिए किसी रुहानी सपने से कम नहीं था. लेकिन 10 सालों के सफर में ही सबकुछ बदल गया और 1984 में डिंपल-राजेश अलग हो गए.
इतनी थी नेटवर्थ
राजेश खन्ना की नेट वर्थ की बात करें तो उनकी नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये यानी 10 अरब थी. वहीं उन्होंने आखिरी समय में उन्होंने अपनी वसीयत बदल डाली थी और डिंपल कपाड़िया को कुछ नहीं दिया. उन्होंने अपनी सारी संपत्ति (चल-अचल) दोनों बेटियों- ट्विंकल और रिंकी खन्ना के नाम कर दी थी.रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश खन्ना ने आखिरी सांस लेने से एक रात पहले अपनी वसीयत बदली थी. इसमें कहीं भी डिंपल कपाड़िया का नाम नहीं था.
वसीयत पर लगाया अंगूठा
वसीयत को राजेश खन्ना, उनकी दोनों बेटियों, दामाद अक्षय कुमार और एक्स-वाइफ डिंपल कपाड़िया के सामने पढ़ा गया. बताया जाता है कि तब सब कैमरे से रिकॉर्ड किया गया. राजेश खन्ना की हालत कमजोरी और कैंसर के कारण ऐसी हो गई थी कि वसीयत पर साइन करते वक्त उनके हाथ कांप रहे थे. इसलिए उन्होंने वसीयत पर अंगूठे का निशान भी लगाया था ताकि इसे बदला न जा सके.
कुछ तो लोग कहेंगे में बताया सच
वहीं, लेखक यासिर उस्मान ने अपनी किताब 'कुछ तो लोग कहेंगे' में बताया था कि जब राजेश खन्ना ने डिंपल को वसीयत के बारे में बताया और उनसे पूछा तो एक्ट्रेस ने कुछ भी लेने से इनकार कर दिया था. डिंपल ने कहा था कि उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए और जो देना है अपने बच्चों को दे दीजिए. तब राजेश खन्ना ने सारी संपत्ति दोनों बेटियों के नाम कर दी थी.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने अपने पति को समझा था गे, शादी के लिए निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री