इस एक्ट्रेस ने अपने पति को समझा था गे, शादी के लिए निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री

बॉलीवुड के कई ऐसे कपल हैं. जो हमेशा चर्चा में रहते है. फिर चाहे वो 90 के दशक के कपल हो या फिर आज के कपल हो. आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. वो आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही है.

बॉलीवुड के कई ऐसे कपल हैं. जो हमेशा चर्चा में रहते है. फिर चाहे वो 90 के दशक के कपल हो या फिर आज के कपल हो. आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. वो आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एक्ट्रेस

एक्ट्रेस

फिल्म इंडस्ट्री में इस कपल की शादी की मिसाल दी जाती है. दोनों की लव स्टोरी भी काफी ज्यादा दिलचस्प है. दोनों ने साल 2001 में शादी रचाई थी. वहीं कपल शादी से पहले एक साल तक लिव इन में रहे थे. हालांकि इसकी वजह आपको चौंका देगी. वहीं एक्ट्रेस आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस का और उनके पिता का जन्मदिन एक ही दिन आता है. वहीं एक्ट्रेस ने शादी होने के बाद अपने एक्टिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और लगातार सुर्खियों में रहती हैं. आइए आज उनके जन्मदिन पर उनकी लव लाइफ की बात करते हैं.

Advertisment

मैगजीन शूट के टाइम हुई मुलाकात

दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना की. एक्ट्रेस आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस की लव लाइफ काफी ज्यादा दिलचस्प रही है. एक्ट्रेस की शादी खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार से 2001 में हुई थी. वहीं दोनो शादी से पहले लिव इन में भी रहे थे. दोनों की मुलाकात एक मैगजीन शूट के टाइम हुई थी और उस टाइम में अक्षय कुमार खुद को धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा में अपना नाम बना रहे थे. उस टाइम उनका नाम शिल्पा शेट्टी और रवीन टंडन के साथ भी जोड़ा था. 

एक्टर को समझा गे 

जब ट्विंकल और अक्षय डेट कर रहे थे और डिंपल ने एक्टर के साथ शादी करने की सोची थी, तो उनके सामने शर्त रखी थी. दरअसल उस दौरान डिंपल ने कहा था कि दोनों को लिव इन में रहना चाहिए ताकि वो एक दूसरे को समझ सके. दरअसल कॉफी विद करण के दौरान ट्विंकल ने बताया था कि जब अक्षय शादी की बात करने के लिए डिंपल  के पास गए, तो उन्होंने एक्टर को गे समझ लिया था और इसी वजह से उन्होंने लिवइन में रहने की शर्त रखी थी.

निकलवाई मेडिकल हिस्ट्री

एक चैट शो में ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने अक्षय कुमार से लेकर उनके परिवार के कई रिश्तेदारों की लिस्ट बनाई थी और इसके आधार पर उन्होंने कई हेल्थ रिलेटिड जानकारी इकट्ठा की थी कि उनके परिवार को लोगों को कौन सी बीमारी है और साथी ही मेडिकल हिस्ट्री. कॉफी विद करण में ट्विंकल खन्ना ने एक और लिस्ट बनाने का भी खुलासा किया था, उन्होंने बताया था अक्षय से शादी करने से पहले पक्ष और विपक्ष को लेकर भी एक चार्ट बनाया था. इसमें मैंने लिखा था कि उनसे शादी करने से मुझे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा .

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए ऐसे ठुमके, देखकर लोगों की हुई धड़कने तेज

Entertainment News in Hindi Twinkle Khanna Birthday twinkle khanna 50th birthday akshay Kumar Twinkle Khanna news Twinkle Khanna Birthday Special Actress Twinkle Khanna मनोरंजन न्यूज़ Akshay Khanna and Twinkle Khanna twinkle khanna and akshay kumar interesting love story
      
Advertisment