राजेश खन्ना इस वजह से अमिताभ बच्चन से रहते थे नाराज, काका ने सरेआम बिग बी को कह डाली थी ये बात

Rajesh Khanna Death Anniversary: क्या आप जानते हैं राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को लेकर कड़वे बोल बोले थे. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Rajesh Khanna Death Anniversary: क्या आप जानते हैं राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को लेकर कड़वे बोल बोले थे. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Rajesh Khanna hated Amitabh Bachchan both of them did not work together know full story

Rajesh Khanna Death Anniversary

Rajesh Khanna Death Anniversary: इंडस्ट्री में अपने-अपने दौर में बड़े से बड़े और कई महान कलाकार रहे. इनमें दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन से लेकर कई नाम शामिल है. वहीं दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा गया. वहीं अमिताभ बच्चन ने भी अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि कोई उन्हें रिप्लेस नहीं कर पाया. 

Advertisment

वहीं कई ऐसे भी मौके आए जब अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने साथ में काम किया. साल 1971 में आई 'आनंद' में राजेश खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन भी थे और दोनों की ये जोड़ी साल 1973 में नमक हराम में भी दिखी. लेकिन क्या आप जानते हैं राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को लेकर कड़वे बोल बोले थे. जी हां, उन्होंने 'नमक हराम' की शूट के दौरान ये तक कह दिया कि बिग बी डर्टी पॉलिटिक्स खेलते हैं. 

अमिताभ उन्हें पर्दे के पीछे से कर रहे थे कमजोर 

आपको बता दें कि 'राजेश खन्ना: द अनटॉल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार' किताब में इस बारे में जिक्र मिलता है. जब राइटर यासीर उस्मान बताते हैं कि काका को ऐसा लगता था कि अमिताभ बच्चन उन्हें पर्दे के पीछे से कमजोर कर रहे थे. काका को ऐसा तब लगा जब वो डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम कर रहे थे. राजेश खन्ना ने तब से ऐसी आशंका जताई थी कि अमिताभ डायरेक्टर के दिमाग में जहर घोल रहे हैं. इसीलिए तो उन्होंने फिल्म का ऑरिजनल क्लाइमैक्स चेंज कर दिया था.

डेथ सीन को करना पड़ा था चेंज

वहीं दोनों के बीच तनाव तब पैदा हुआ जब फिल्म के डेथ सीन को लेकर बातचीत चल रही थी. दरअसल, आनंद फिल्म में जब राजेश खन्ना के किरदार की मौत हो जाती है तो हर किसी का दिल पसीज जाता है और वो काफी पॉपुलर होता है. ठीक वैसा ही वो नमक हराम फिल्म में भी चाहते थे. राजेश खन्ना ने ऐसा करने के लिए ऋषिकेश मुखर्जी को मनाया और फिर उन्हें ऐन वक्त पर फिल्म के डेथ सीन को चेंज करना पड़ा था. 

अमिताभ बच्चन के साथ हुआ विश्वासघात 

गुलजार ने खुलासा किया, 'हमें फिल्म का ऐंड बदलना पड़ा. क्योंकि ऋषिकेश मुखर्जी ने राजेश खन्ना को डेथ सीन देने का वादा किया था. इस बीच बदलाव ने अमिताभ बच्चन को चौंका दिया था, क्योंकि उन्हें शूटिंग के दिन इस बड़े बदलाव के बाजरे में पता चला था.' कहते हैं कि अमिताभ बच्चन इस सीन के बाद काफी दुखी हो गए थे. उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी ने उनके साथ विश्वासघात किया हो. इसी कारण वह फिल्म के राइटर गुलजार से कई दिनों तक नाराज रहे थे. 

काफी बढ़ गया था तनाव

वहीं राजेश खन्ना के सहयोगी रहे प्रशांत रॉय भी बताते हैं कि राजेश खन्ना के अंदर अमिताभ बच्चन को लेकर ये चीजें ऐसी बैठ गई थी कि लंबे वक्त तक चल रही थी पूरी शूटिंग के दौरान उन्हें लगता था कि अमिताभ बच्चन गंदी राजनीति कर रहे हैं. उसके बाद तो ऋषिकेश ने भी आना कम कर दिया और अमिताभ उसके बाद राजेश खन्ना के घर आशीर्वाद में कभी नहीं आए.  ये तनाव इतना बढ़ गया था कि राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने फिर साथ में कभी काम नहीं किया. 2012 में 69 साल की उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए. 

ये भी पढ़ें: पत्रलेखा संग रोमांटिक अंदाज में बेबी मून मना रहे राजकुमार राव, लिपलॉक करते हुए तस्वीर हुई वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Rajesh Khanna Rajesh Khanna stardum Rajesh Khanna Unknown Facts Rajesh Khanna Amitabh Bachchan Rajesh Khanna Death Anniversary
      
Advertisment