New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/16/aku4hY23W2lMivrLmlRE.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Agastya Nanda-Naomika Saran Video: अमिताभ बच्चन के नाती और राजेश खन्ना की नातिनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग सवाल खड़े करने लग गए हैं कि आखिर दोनों के बीच क्या चल रहा है.
Agastya Nanda-Naomika Saran Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों स्टारकिड्स का जलवा देखने को मिल रहा है. अब हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्तय नंदा (Agastya Nanda) और राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों साथ तो होते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अलग-अलग नजर आते हैं. वहीं, जैसे ही नाओमिका कैमरे को देखती हैं तो वापस भगने लगती है. वहीं, अब वीडियो देख लोग सवाल खड़े करने लग गए हैं कि आखिर दोनों के बीच क्या चल रहा है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
दरअसल, हाल ही अगस्तय नंदा और नाओमिका को एक साथ एक प्रोडक्शन हाउस से निकलते हुए स्पॉट किया गया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Agastya Nanda-Naomika Saran Video Viral) हो रहा है. इस दौरान नाओमिका को ब्लू टॉप और ब्लैक स्कर्ट में देखा गया तो वहीं अगस्तय ग्रे शर्ट और ब्लू जिंस में नजर आए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले प्रोडक्शन हाउस से नाओमिका फोन में बात करते हुए बाहर निकलती हैं और जैसे ही वो पैपराजी को देखती हैं तो पलटकर वापस भाग जाती है. फिर पीछे से अगस्त्य नंदा बाहर आते हैं और पैप्स को जमकर पोज देते हैं.
अगस्तय नंदा और नाओमिका को साथ में देख अब यूजर्स दोनों के लिंकअप की खबरें उड़ा रहे हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, दोनों साथ में एक ही प्रोजेक्ट पर काम करने की तैयारी में हैं. इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि नाओमिका और अगस्तय मैडॉक फिल्म के प्रोजेक्ट में एक साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म ने नाओमिका बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. हालांकि फिल्म का क्या नाम होगा इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं, अगस्तय फिल्म आर्चिज से डेब्यू कर चुके हैं और वो अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया के साथ 'इक्कीस' में भी नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Cannes 2025: रेखा-मधुबाला से श्रीदेवी-हेमा मालिनी तक, 17 साल की इस हसीना ने दिग्गज एक्ट्रेसेस को ऐसे दिया ट्रिब्यूट