Cannes 2025: फ्रांस में चल रहे 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के भी कई सितारें रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए. हाल हा में 17 साल की एक एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू से हर किसी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने अपनी खास ड्रेसिंग सेंस और कॉन्फिडेंस से लोगों को खूब इंप्रेस किया. इस इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल लुक को चुना, लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो थी हसीना की चोटी, जिसमें हिंदी सिनेमा की कई दिग्गज अदाकाराओं की फोटो को बांधा गया था. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और इनके पूरे लुक के बारे में-
कौन है ये 17 साल की हसीना
हम बात करे रहे हैं, 'लापता लेडीज' में फूल कुमारी बन लोगों का दिल जीतने वाली नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) कि. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. वहीं, अब कान्स में नितांशी ने डेब्यू कर एक बार फिर लोगों का दिल जीता है. उन्होंने जो ऑफ व्हाइट के साथ पिंक टच वाला ट्रेडिशनल आउटफिट पहना, उसमें लिगेसी और मॉडर्न फैशन का यूनिक मेल देखने को मिला. नितांशी के लुक की सबसे खास बात थी उनकी कस्टम पर्ल हेयर एक्सेसरी,जिनमें बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेज – मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वहीदा रहमान, हेमा मालिनी, वैजयंती माला और नूतन की छोटी-छोटी तस्वीरें लगी थीं. हसीना ने इस तरह से दिग्गज एक्ट्रेसेस को कान्स में ट्रिब्यूट दिया.
रेड कार्पेट पर पहना ब्लैक गाउन
/newsnation/media/media_files/2025/05/16/M98TVlS1DA4B3M9DB7UA.jpg)
वहीं नितांशी का कान्स (Nitanshi Goel Cannes Look) से एक और लुक सामने आया है. हसीना ने रेड कार्पेट के लिए एक खूबसूरत ब्लैक गाउन पहना था, जिसमें गोल्डन एम्ब्रॉइडरी थी. एक्ट्रेस अपने कस्टम मेड ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में ग्रेसफुल नजर आई. उनके इस आउटफिट को Jade की मोनिका और करिश्मा ने डिजाइन किया था. नितांशी अपने इस लुक के साथ रेड कार्पेट पर कॉन्फिडेंस और एलीगेंस के साथ पोज देती दिखीं. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हसीना की क्यूट स्माइल ने लोगों का दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें- 'कहीं कैंसर तो नहीं बनेगा', दीपिका कक्कड़ को हुई खतरनाक बीमारी, मायूस होकर पति शोएब ने कही ये बात