/newsnation/media/media_files/2025/05/16/oIMRlrqUdh8EscwMRSNO.jpg)
Dipika Kakar-Shoiab Ibrahim
Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ समय पहले हसीना को 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में देखा गया था, लेकिन उन्होंने अचानक शो बीच में ही छोड़ दिया था. दरअसल, दीपिका ने बताया था कि शो के दौरान उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा. वहीं, अब एक्ट्रेस को लेकर चौंकाने वाली खबर आई है, कि उन्हें गंभीर बीमारी हो गई है. एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिब (Shoaib Ibrahim) ने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है. जिसके बाद से एक्ट्रेस को लेकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए है.
दीपिका को हुई ये गंभीर बीमारी
एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पत्नी दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट दिया. इस दौरान एक्टर के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आई. शोएब ने कहा- 'दीपिका ठीक नहीं है, थोड़ा सा उसको पेट में दिक्कत है जो काफी सीरियस है. दरअसल मैं चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में ही थी और उनके पेटे में दर्द हुआ. दीपिका को लगा ये नॉर्मल दर्द है मगर जब ये ज्यादा बढ़ गया तो फिर डॉक्टर के पास लेकर गए। कुछ ब्लड टेस्ट हुए. तब आया कि उनके पेट में इंफेक्शन है. हमारे डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहा कि हमे सीटी स्कैन करना होगा. रिपोर्ट में आया कि दीपिका को ट्यूमर है लिवर (Dipika Kakar Liver Tumour) के लेफ्ट लोब में. वो भी टेनिस बॉल के साइज का है. ये हम सबके लिए बहुत शॉकिंग है.'
'कहीं कैंसर तो नहीं बनेगा'
शोएब ने आगे कहा- 'हम सब बस इसी बात को लेकर डर रहे थे कि कहीं कैंसर तो नहीं बनेगा. हालांकि अब तक रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं आया है. ये सुकून की बात है. अभी और टेस्ट भी होने हैं.' वहीं, शोएब ने बताया कि दीपिका तीन दिनों से जांच के लिए अस्पताल में हैं. ट्यूमर का इलाज सर्जरी के बिना नहीं किया जा सकता है और अब डॉक्टर के कहने पर ट्यूमर का ऑपरेशन किया जाएगा. वहीं, वीडियो में शोएब ने फैंस से गुजारिश की है कि वह सभी दुआ करें कि उनकी पत्नी दीपिका जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएं.
ये भी पढ़ें- चॉल में बिताए दिन, एक्टिंग में करना पड़ा स्ट्रगल, आज बड़े सुपरस्टार्स को टक्कर देता है ये एक्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us