बेटे की चाहत में राजेश खन्ना ने छोटी बेटी से लिया ऐसा बदला, अपनी ही औलाद को अपनाने में लग गए 5 महीने

Rajesh khanna daughter Rinke: राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना का जब जन्म हुआ तो काका ने अपनी छोटी बेटी की पांच महीने तक शक्ल नहीं देखी थी. जानिए वजह...

Rajesh khanna daughter Rinke: राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना का जब जन्म हुआ तो काका ने अपनी छोटी बेटी की पांच महीने तक शक्ल नहीं देखी थी. जानिए वजह...

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-28T174643.907

छोटी बेटी के जन्म से राजेश खन्ना हो गए थे दुखी

Rajesh khanna daughter Rinke: बॉलीवुड के पहले  सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. करीब 20 सालों तक उन्होनें बॉलीवुड में अपना बेजोर दम दिखाया हैं. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड में 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले वह पहले सुपरस्टार थे. तो वहीं उनकी वाइफ डिंपल कपाड़िया ने भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया और दिग्गज एक्ट्रेस कहलाईं.

Advertisment

छोटी बेटी के जन्म से हो गए थे दुखी

लेकिन अफसोस की राजेश और डिंपल की बेटियों को ये स्टारडम हासिल ना हो सका. खासतौर पर राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना का करियर तो बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप रहा था. रिंकी खन्ना राजेश खन्ना की वही बेटी हैं जिसके जन्म से एक्टर बेहद दुखी हो गए थे. जी हां , ये सुनकर आप चौकें ज़रूर होंगे की आखिर बेटी के जन्म से कौन सा पिता दुखी होता है वो भी राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार. तो बता दें की ये सच है जब राजेश खन्ना की दूसरी बेटी का जन्म हुआ था तो उन्होंने पांच महीने तक उनकी शक्ल नहीं देखी थी. जानिए वजह...

New Project - 2024-12-28T175110.425

रिंकी के जन्म से पसरा था मातम

बता दें कि 27 जुलाई 1977 में को राजेश खन्ना कि छोटी बेटी का जन्म हुआ था. लेकिन उनके जन्म होने से परिवार में मातम छा गया था. राजेश खन्ना छोटी बेटी के जन्म से बहुत दुखी हुए थे. ऐसा भी था की उन्हें बेटियां पसंद नहीं थीं. जब उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ था तो वो बहुत खुश हुए थे. राजेश खन्ना ट्विंकल पर तो अपनी जान छिड़कते थे. वे अपनी बड़ी बिटिया की आंख में एक आंसू भी नहीं आने देते थे वो उनकी बेहद लाडली बेटी रही.

राजेश खन्ना को थी बेटे की चाहत

लेकिन जब राजेश और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना का जन्म हुआ तो हालात बहुत अलग हो गए थे. यहां तक कि राजेश खन्ना अपनी छोटी बेटी का नाम रखना भी भूल गए थे. छोटी बेटी से नफ़रत करने की वजह ये थी की राजेश खन्ना दूसरी बार बेटा चाहते थे. जब उनकी वाइफ डिंपल कपाड़िया दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं तो राजेश खन्ना को पूरी ये उम्मीद थी कि दूसरी बार उन्हें बेटा होगा. लेकिन डिंपल ने दूसरी बार भी बेटी को  ही जन्म दिया. ऐसे में बेटे की आस लगाए बैठे राजेश खन्ना को जब दूसरी बेटी हुई तो वे काफी उदास हो गए. 

New Project - 2024-12-28T174937.376

नफरत में बेटी का नाम भी भूल गए रखना

रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी बेटी के जन्म के कई महीनों तक राजेश खन्ना ने उसका चेहरा भी ठीक से नहीं देखा था. इसके चलते वे अपनी बेटी का नाम भी रखना भूल गए थे. हालांकि बाद में नन्ही रिंकी की शैतानियां और मासूमियत देख राजेश खन्ना का दिल पसीज गया और फिर उन्होंने रिंकी को दिल से अपना लिया. इसके बाद राजेश खन्ना के लिए उनकी दोनों प्रिंसेस कलेजे का टुकड़ा बन गई थी. वे दोनों से काफी प्यार करते थे. बताया जाता है कि अपने पिता राजेश खन्ना के अंतिम समय में रिंकी खन्ना ही उनके सबसे करीब रहीं थी और उन्होंने उनकी पूरी देखभाल भी की थी. 

ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना जब नौकरानी के घर पहुंच गए थे आधी रात, दिल खोलकर किया था खर्चा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi Dimple Kapadia Twinkle Khanna latest bollywood news Rajesh Khanna dimple kapadia daughter Happy Birthday Rajesh Khanna Birthday Special Rajesh Khanna bollywood superstars rajesh khanna Rajesh khanna daughter Rinke
      
Advertisment