बॉलीवुड का वो एक्टर जिसनें सिर्फ एक हिट फिल्म के बाद छोड़ दी थी स्क्रीन पर हीरोपंती

हम जिस एक्टर के बारे में यहां पर बात करने जा रहे हैं उनका परिवार बॉलीवुड में सबसे मशहूर परिवारों में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड को एक सूरमा एक्टर्स की फौज दी है जो अब भी चर्चित हैं.

हम जिस एक्टर के बारे में यहां पर बात करने जा रहे हैं उनका परिवार बॉलीवुड में सबसे मशहूर परिवारों में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड को एक सूरमा एक्टर्स की फौज दी है जो अब भी चर्चित हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
jjdjdmdmd

Image Credit: Social Media

Retro Bollywood Stories: फिल्म जगत में कई ऐसे कलाकार रह चुके है, जिनपर कुछ फिल्मों को करने के बाद फ्लॉप एक्टर-एक्ट्रेस  का ठप्पा लगा दिया जाता है, हालांकि उनमें से कई फ्लॉप होने के बावजूद भी टिके रहते हैं. जबकि कुछ को इंडस्ट्री को ही अलविदा कहना पड़ता है. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनके पिता, दादा और भाई सब इंडस्ट्री में रहे, लेकिन वो खुद एक सफल एक्टर नहीं बन पाए.

कपूर डायनेस्टी के राजीव कपूर 

Advertisment

हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम राजीव कपूर है जिन्होनें कई फिल्मों में काम तो किया था लेकिन एक्टिंग की दुनिया में नाम नहीं चला, तो डायरेक्शन और प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा उसके बावजूद भी उन्हें किसी भी तरह की पॉपुलैरिटी शुमार नहीं हो पाई थी. 

राजीव कपूर को सिर्फ कपूर फैमिली के टैग और 'राम तेरी गंगा मैली' से ही असल पहचान मिली थी, वो अपने सरल और स्वाभाविक अभिनय के लिए जाने जाते थे, हालांकि उन्हें कभी उस लेवल का फेम हासिल ही नहीं हो पाया जितना उनके परिवार के अन्य सदस्यों को मिला था. वो मशहूर अभिनेता और द ग्रेटेस्ट शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे.

'राम तेरी गंगा मैली' के जरिये हाथ आया फेम 

राजीव को असली पहचान 1985 में आई राज कपूर की निर्देशित फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से मिली थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस मंदाकिनी के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. ऑडियंस ने रिलीज के बाद इस फिल्म को काफी ज्यादा सराहा था जिसके कारण ये बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी और राजीव कपूर को रातोंरात मशहूर कर दिया था. हालांकि, उनके करियर में यह एकमात्र सबसे बड़ी हिट रही थी. इसके बाद उन्होंने 'असमान', 'लवर बॉय', 'अंगारे' और 'जलजला' जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय किया था, लेकिन इनमें से काफी फिल्में खास सफलता हासिल नहीं कर पाईं थीं.

प्रोडक्शन में भी जमाए थे अपने पैर 

राजीव कपूर ने एक अभिनेता के रूप में सफलता न मिलने के बाद निर्देशन और प्रोडक्शन में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने 1996 की फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' का निर्देशन किया, जिसमें उनके भाई ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म एक अलग तरह के कांसेप्ट पर आधारित थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही. इसके अलावा, उन्होंने 'हिना' और 'आ अब लौट चलें' जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया था, जो आर. के. फिल्म्स के बैनर तले बनी थीं. 

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi bollywood Entertainment Bollywood News Ram Teri Ganga Maili bollywood news latest kapoor Rajiv Kapoor
Advertisment